भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और पहला टेस्ट मैच जीत चुकी है। वहीं इंग्लैंड की टीम अगले साल भारत के दौरे पर आ रही है जिसका बेसब्री के साथ सबको इंतजार है। अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज से पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को जसप्रीत बुमराह का सामना करने का सुझाव दिया है। वॉन का मानना है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर बेन स्टोक्स के तीसरे नंबर पर भेजा जाए तो इससे बुमराह के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
बुमराह का सामना करने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज परफेक्ट
वॉन इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने देखा है कि जसप्रीत बुमराह किस तरह से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अपनी स्विंग से एक बड़ी चुनौती पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि स्टोक्स जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज बुमराह का सामना करते समय अधिक सहज होते हैं और इस ऑलराउंडर को अगर ऊपर के क्रम पर रखा जाए तो ये इंग्लैंड के लिए अच्छा साबित हो सकता है। वॉन का मानना है कि इंग्लैंड के इस कदम से विरोधी टीम की रणनीति प्रभावित हो सकती है और इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण के भी बेहतर तरीके से खेल सकती है।
वॉन को लगता है कि बुमराह की घुमावदार गेंदें उनकी कमजोरी साबित हो सकती है और बाएं हाथ के बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि बाएं हाथ के बल्लेबाज बुमराह की गेंदों का सामना करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड में ऐसा बदलाव आने वाले समय के लिए एकदम सही है। मुझे पता है कि इंग्लैंड को शीर्ष तीन में एक और बाएं हाथ के बल्लेबाज की आवश्यकता क्यों है। उन्होंने आगे कहा कि बुमराह नई गेंद से दाएं हाथ के बल्लेबाजों के पैड में गेंद को तेजी से घुमाते हैं और इससे नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को काफी परेशानी होती है।
उन्होंने आगे कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज बुमराह का सामना करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं। वहीं स्टोक्स को अगर ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट में नंबर 3 पर आजमाया जाए तो इससे कंगारू टीम नाथन लियोन का पहले इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित हो सकता है। अगर लियोन पहले गेंदबाजी करते हैं तो फिर तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ उतनी स्विंग नहीं मिल पाएगी और इसका फायदा टीम को मिल सकता है। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और उसे सीरीज के पहले मैच में जीत भी मिली थी।
इस बीच आपको बता दें कि अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे लीग मैच में भारत ने जापान के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। भारत की तरफ से इस मैच में टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 122 रन की पारी खेली जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए। इस मैच में भारत को 211 रन से जीत मिली।