भारत के खिलाफ अगले दो टेस्ट के लिए डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया है। बर्न्स चार पारियों में महज एक अर्धशतक बना सके हैं। एडीलेड में उन्होंने आठ और नाबाद 51 रन बनाए थे, जबकि मेलबर्न में वह शून्य और 4 रन पर आउट हो गए थे। एडीलेड टेस्ट 8 विकेट से गंवाने के बाद भारत ने मेलबर्न टेस्ट 8 विकेट से जीता।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन पहले ही सिडनी टेस्ट के लिए डेविड वार्नर की वापसी के संकेत दे चुके थे। हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर डेविड वार्नर की टीम में वापसी हो गई है। ग्रोइन की चोट के कारण पहले दो टेस्ट से बाहर रहे डेविड वॉर्नर अब फिट हैं। वहीं दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के बाद पुकोवस्की भी अब सिडनी टेस्ट खेलने के लिए फिट हैं। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, ‘जो बर्न्स को टीम से बाहर किया गया है जो ब्रिसबेन हीट्स के लिए खेलेंगे। वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की और सीन एबोट कल मेलबर्न में टीम से जुड़ेंगे।’ तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।
अगले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नासिर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।
डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला था। अब सिडनी टेस्ट में डेविड वार्नर और विल पुकोवस्की ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक और बदलाव देखने को मिल सकता है। ट्रैविस हेड को सिडनी टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है, जबकि मैथ्यू वेड एक बार फिर से मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
चार जनवरी से पहले सिडनी नहीं जाएंगी भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें : हॉकली
भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें अगले कुछ दिन और मेलबर्न में ही अभ्यास करेंगे और सात जनवरी से एससीजी पर शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से तीन दिन पहले ही सिडनी जाएंगी। आम तौर पर टीमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिडनी पहुंच जाती हैं लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के कारण इस साल खिलाड़ी और अधिकारी लंबे समय तक मेलबर्न में रहेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा, ‘कल रात ही घोषणा हुई है कि तीसरा टेस्ट सिडनी में होगा। हम उसके अनुसार योजना बना रहे हैं। खिलाड़ी कुछ दिन और मेलबर्न में रहेंगे और टेस्ट शुरू होने से कुछ रोज पहले ही सिडनी जाएंगे।’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए कल घोषणा की कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही होगा। हॉकली ने कहा कि कड़े प्रोटोकॉल रखे गए हैं ताकि प्रसारण दल सुरक्षित तरीके से चौथे टेस्ट के लिये ब्रिसबेन पहुंच सके।