करोड़ों फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि रविवार को भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार करेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से फाइनल जीतकर मैच अपने नाम किया। उनके स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने फाइनल में यादगार शतकीय पारी खेली। हेड रातों रात हीरो बन गए। उनकी इस कामयाबी की दस्तक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न को सात साल पहले ही सुनाई दे गई थी।
वॉर्न ने किया था हेड के लिए ट्वीट
साल साल पहले शेन वॉर्न ने ट्रैविस हेड को लेकर ट्वीट किया था जो कि अब सच होता दिख रहा है। वॉर्न ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं ट्रैविस हेड का बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वह आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बनेंगे। ‘ ट्रैविस हेड इसी साल दो फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं।
हेड ने इसी साल दो बार बनाया ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन
हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और पहली बार ऑस्ट्रेलिया को इस फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनाया। वहीं इसके बाद रविवार को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी फिर यही काम किया। वॉर्न की भविष्यवाणी सही साबित हुई।
शेन वॉर्न के क्लब में हुए शामिल
हेड वर्ल्ड कप के पहले 5 मैचों में नहीं खेले थे जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को दो में हार मिली। उन्हें रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने। सेमीफाइनल में भी यह अवॉर्ड उन्हीं के नाम रहा था। वह उन खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हुए जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। इस क्लब में भारत के मोहिंदर अमरनाम, श्रीलंका के डिसिल्वा के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न शामिल है।