India vs Australia 1st test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में यानी पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई। कंगारू तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट लिए, लेकिन जब कंगारू टीम पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी तब भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने इस टीम के बल्लेबाजों की भी हालत पतली नजर आई।
पहली पारी में मेजबान टीम के पहले तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए जिसमें स्टीव स्मिथ भी शामिल रहे। स्टीव स्मिथ पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और बुमराह ने उन्हें क्लीन LBW आउट कर दिया। बुमराह ने स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया और टेस्ट प्रारूप में ऐसा करते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया। वहीं स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में होम ग्राउंड पर पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए।
स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले पहले भारतीय बने जसप्रीत बुमराह
पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंद का सामना करने में कंगारू बल्लेबाजों को भी दिक्कत महसूस हो रही थी। इस क्रम में जब स्मिथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। बुमराह ने उन्हें LBW आउट कर दिया और टेस्ट क्रिकेट में वो स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। स्मिथ को इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज ने गोल्डन डक पर आउट नहीं किया था।
टेस्ट में 10 साल के बाद गोल्डन डक पर आउट हुए स्मिथ
स्मिथ का बल्ला पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ नहीं चला और वो शून्य के स्कोर पर चलते बने। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ जब स्मिथ गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। स्मिथ ने पहली बार साल 2014 में गोल्डन डक पर टेस्ट में अपना विकेट गंवाया था और उन्हें साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपना शिकार बनाया था। अब 10 साल के बाद वो फिर से यानी दूसरी बार टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट हुए और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गोल्डन डक पर आउट किया।