भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हराते हुए सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 2 साल में पहली बार कोई वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में पाकिस्तान को हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की थी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 1998 के बाद दिल्ली में जीत दर्ज की है। वहीं, अक्टूबर 2015 के बाद भारत घर में कोई वनडे सीरीज हारा है।

यहीं नहीं, ऑस्ट्रेलिया 2009 के बाद से भारत में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है। इससे पहले रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2009-10 में भारत को 7 मैचों की वनडे सीरीज में 4-2 से हराया था। दिलचस्प बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने 0-2 पिछड़ने के बाद पहली बार भारत में कोई सीरीज जीती है।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 272 रन बनाए। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 100 रन और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रन की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। 1 विकेट कुलदीप ने चटकाया।

इसके जवाब में भारतीय टीम 237 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 56, केदार जाधव ने 44 और भुवनेश्वर कुमार ने 46 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए। रोहित वनडे में 8 हजार रन पूरा करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बने। रोहित ने 200वीं पारी में ये कारनामा किया और सबसे तेज 8 हजार रन पूरा करने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी की। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कप्तान विराट कोहली (175 पारी) के नाम दर्ज है।