ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि मैथ्यू वेड से पारी का आगाज कराने का जुआ भारी पड़ा। दरअसल, मेजबान टीम भारत के खिलाफ पहले दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई। ग्रोइन की चोट के कारण स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और सिर में चोट लगने के कारण विल पुकोवस्की के बाहर होने के कारण मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए वेड को चुना।

वेड ने खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स के साथ पारी का आगाज किया। दोनों क्रीज पर जूझते दिखे और आठ-आठ रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। वेड से पारी का आगाज कराए जाने के जुए के भारी पड़ने के बारे में पूछे जाने पर बॉर्डर ने फॉक्सस्पोर्ट.कॉम.एयू से कहा, ‘हां, असल में यही हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘यह जुआ था, क्योंकि आप एक खिलाड़ी (वेड) को टेस्ट मैच में उसके नियमित स्थान से हटा रहे थे। हां, वह खेल के छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करता है, लेकिन जिस चीज का सामना उन्हें अभी करना पड़ा पड़ रहा है वह स्थिति इससे बिलकुल अलग होती है।’

65 साल के बॉर्डर ने स्वीकार किया कि उन्हें उम्मीद थी कि पुकोवस्की पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं भी जुआ खेलने के लिए तैयार था। कोई दूसरा विकल्प भी नहीं था, क्योंकि मुझे पुकोवस्की का उचित रिप्लेसमेंट नहीं दिखा था। मुझे उम्मीद थी कि वह खेलने के लिए फिट होगा।’ टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाले मैथ्यू वेड ने कभी भी टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका नहीं निभाई थी। उनके ओपनिंग करने के कारण कैमरन ग्रीन को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा।

इससे पहले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दावा किया कि एडिलेड की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाएगी। अश्विन के मुताबिक, एडिलेड ओवल की पिच 2018-19 में यहां इस्तेमाल की गई पिच के जैसी ही है। अश्विन ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘पिछली बार जो हुआ था, उसे देखते हुए यह विकेट मैच के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी के लिये बेहतर होता जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘पिछली बार यह पांचवें दिन बल्लेबाजों के लिये बेहतर हो गयी थी। जब हम टेस्ट मैच के लिये उतरे तो हमें लगा कि हम पिछली बार की तरह की स्थिति में ही है।’ अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछली बार हमने 250 रन बनाये थे और इस बार हम छह रन कम रह गये। हमें लगा कि हमने पिछली बार जो गेंदबाजी प्रदर्शन किया था, हम उससे शायद जरा सा बेहतर थे।’