IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में जब टीम इंडिया परिशानियों से घिरी हुई थी तब नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए 21 साल के युवा ऑलराउंडर ने अपनी पारी से भारत को संभालने का काम किया और टीम की मैच में वापसी करवा दिया। नितीश ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसकी हमेशा तारीफ होती रहेगी। नितीश ने इस पारी के जरिए कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए नितीश ने पहली पारी में एक छक्का और 11 चौकों की मदद से 189 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली। ये नितीश के टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक भी रहा, लेकिन इस 114 रन की पारी की मदद से उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसका टूटना जरा मुश्किल होगा। नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल कर दिया और इतिहास रच दिया।
नितीश ने तोड़ा कुंबले का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
नितीश रेड्डी से पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल साल 2008 में अनिल कुंबले ने किया था और उन्होंने 87 रन की पारी खेली थी, लेकिन अब नितीश ने 114 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए।
ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने साल 2018 में सिडनी में 81 रन की पारी खेली थी जबकि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं जिन्होंने साल 2021 में ब्रिसबेन में 67 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर
114 रन – नितीश रेड्डी, मेलबर्न (2024)
87 रन – अनिल कुंबले, एडिलेड (2008)
81 रन – रवींद्र जडेजा, सिडनी (2019)
67 रन – शार्दुल ठाकुर, ब्रिसबेन (2021)
इस बीच आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन बुमराह ने दूसरी पारी में सैम कोनस्टास को आउट करके एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया।
