भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड खेल जा रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 55 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। खेल खत्म होने के समय मार्नस लाबुशेन 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद थे।

पहले दिन बारिश के कारण करीब 4 घंटे का खेल बर्बाद हुआ। इस कारण 35 ओवर कम फेंके जा सके। मार्नस लाबुशेन ने 43वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। लाबुशेन ने सिराज के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी चौका लगाया था।

विल पुकोवस्की 110 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। नवदीप सैनी ने उन्हें 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। पुकोवस्की ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए। खास यह है कि पुकोवस्की और नवदीप सैनी दोनों का ही यह पहला टेस्ट मैच है।

India Vs Australia 3rd Test day 2 Live Cricket Score: यहां जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के मैच के अपडेट्स

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पुकोवस्की ने 31वें ओवर (नवदीप सैनी) की पहली और दूसरी गेंद पर लगातार 2 चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

IND vs AUS 3rd Test Live Score Update: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखिए

[ie_ipl_scorecard match_id=48442]

Live Blog

12:58 (IST)07 Jan 2021
बारिश के कारण चार घंटे रुका रहा खेल

इससे पहले बारिश के बाद करीब 4 घंटे तक मैच रुका रहा। जब 8वां ओवर फेंका जा रहा था तभी बारिश आ गई। बारिश रुकती नहीं देख दोनों अंपायर्स ने तय समय से पहले लंच घोषित कर दिया था। जब खेल रुका था तब पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशने 2 रन पर नाबाद थे।

12:55 (IST)07 Jan 2021
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 93 रन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को सिडनी में चायकाल तक एक विकेट पर 93 रन बनाए थे। चाय के विश्राम के समय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की 54 और मार्नस लाबुशेन 34 रन पर खेल रहे थे। 

11:59 (IST)07 Jan 2021
बारिश के कारण 33 ओवरों का खेल बर्बाद

दोबारा मैच शुरू होने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपना अधूरा ओवर पूरा किया। विल पुकोवस्की ने तीसरी और चौथी गेंद पर 3-3 रन लेकर अपने इरादे साफ कर दिएथे। बारिश के कारण 33 ओवर के खेल का नुकसान हुआ। इस कारण पहले दिन 57 ओवरों का ही खेल होगा।

11:28 (IST)07 Jan 2021
फिर होने लगी बारिश, फैंस में निराशा

चायकाल के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 93 रन है। विल पुकोवस्की 54 और मार्नस लाबुशने 34 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि, चायकाल की घोषणा होते ही फिर बारिश शुरू हो गई। 

11:12 (IST)07 Jan 2021
सिराज ने दिलाई थी भारत को पहली सफलता

सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने डेविड वार्नर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया।

10:39 (IST)07 Jan 2021
चौथे ओवर में गिरा था ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट

बारिश के कारण पहले सत्र में केवल 7.1 ओवर का खेल हो पाया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 21 रन बनाए। सिराज ने इस मैच में वापसी कर रहे डेविड वार्नर (पांच) को पारी के चौथे ओवर में पहली स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके कुछ देर बाद ही बारिश आ गयी और फिर बाद में लंच लेने का फैसला कर दिया गया। उस समय इस मैच में पदार्पण कर रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशेन दो रन पर खेल रहे थे। 

10:35 (IST)07 Jan 2021
मैदान सुखाने के लिए मैदानकर्मियों ने बहारा पसीना

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां बारिश के कारण लगभग चार घंटे तक खेल रुका रहा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के मैदानकर्मियों ने बारिश थमने के बाद मैदान को खेलने के लायक बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने सुपर सोपर का भी इस्तेमाल किया। इससे स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे खेल शुरू हो पाया।

09:20 (IST)07 Jan 2021
अभी 1-1 की बराबरी पर ही सीरीज

बता दें कि दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में 2-2 बदलाव किए हैं। भारत ने मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा और चोटिल उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी को टीम में रखा है। सैनी का यह पहला टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में जो बर्न्स की जगह वार्नर और ट्रेविस हेड की जगह पुकोवस्की को शामिल किया गया। चार मैचों की सीरीजअभी 1-1 से बराबरी पर है। 

09:16 (IST)07 Jan 2021
डेविड वार्नर की जगह आए थे मार्नस लाबुशने

डेविड वार्नर की जगह मार्नस लाबुशने क्रीज पर आए। दूसरे छोर पर विल वुकोवस्की हैं। वार्नर ने चोट के बाद इस मैच से वापसी की थी, लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं रहे। वह पांच रन ही बना पाए। जब ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा उस समय उसका स्कोर सिर्फ 6 रन था।

07:02 (IST)07 Jan 2021
विल पुकोवस्की ने किया ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू

इस मैच से विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। नवदीप सैनी ने भी इसी मुकाबले से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। दोनों टीमें सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

05:51 (IST)07 Jan 2021
भारत ने एक दिन पहले ही कर दिया था प्लेइंग इलेवन का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने उमेश यादव का स्थान लिया है। शुभमन गिल ने मेलबर्न टेस्ट में उपयोगी पारी खेली थी। उनका पत्ता नहीं कटा है। रोहित शर्मा ने इस मैच से वापसी की। वह टीम के उपकप्तान भी हैं।

05:44 (IST)07 Jan 2021
10 साल बाद दो खिलाड़ियों का एक टेस्ट सीरीज में डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10 साल बाद एक टेस्ट सीरीज में दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। तीसरे टेस्ट से विल पुकोवस्की ने डेब्यू किया। दूसरे टेस्ट से कैमरुन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। इससे पहले 2011/12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिशेल स्टार्क और जेम्स पैटिनसन ने डेब्यू किया था।

05:09 (IST)07 Jan 2021
ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

05:08 (IST)07 Jan 2021
ये है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, विल पुकोव्स्की, मार्नस लाबुशने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।