India vs Australia 2nd T20I Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हराया। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गीली आउटफील्ड के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हुआ। मैच केवल 8-8 ओवर्स का हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बनाए। टीम इंडिया ने 91 रनों के लक्ष्य को 7.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बता दें कि टीम इंडिया ने 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सरजमीं पर टी20 मैच में हराया। इससे पहले टीम ने 7 अक्टूबर 2017 को रांची में जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत में दोनों के बीच 5 खेले गए हैं और मेजबान टीम नागपुर में ही जीत पाई।
भारत की ओर में कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसके अलावा केएल राहुल ने 10, विराट कोहली ने 11 और हार्दिक पांड्या ने 9 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने 3 और पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया। जंपा ने राहुल, कोहली और सूर्यकुमार को आउट किया। वहीं कमिंस ने पांड्या को आउट किया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एरोन फिंच ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए। विराट कोहली ने कैमरन ग्रीन को आउट करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अक्षर पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड को आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने एरोन फिंच को आउट किया। स्टीव स्मिथ पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। भारतीय टीम में दो बदलाव हुआ। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव हुआ। जोश इंग्लिश की जगह सीन एबॉट को मौका मिला।
Australia in India, 3 T20I Series, 2022
India
92/4 (7.2)
Australia
90/5 (8.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Australia by 6 wickets
India vs Australia 2nd T20I: अक्षर पटेल ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी की।
डेनियल सैम्स की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने वैकवर्ड स्कवायर लेग पर छक्का जड़ा। अगली गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर जीत दिलाई। टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाए और 6 विकेट से मैच जीता। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर। रोहित शर्मा 20 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।
पैट कमिंस ने 7वें ओवर में हार्दिक पांड्या को आउट किया और रन दिए। टीम इंडिया का स्कोर 7 ओवर में 4 विकेट पर 82 रन । जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए। रोहित शर्मा 46 और दिनेश कार्तिक 0 रन बनाकर क्रीज पर।
सीन एबॉट के ओवर में 2 चौकों की मदद से 11 रन बने । टीम इंडिया का स्कोर 6 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन। जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रनों की जरूरत। रोहित शर्मा 41 और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर क्रीज पर।
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को एडम जंपा ने लगातार दो गेंदों पर आउट किया। ओवर में 2 विकेट गिरे और 7 रन बने। टीम इंडिया का स्कोर 5 ओवर में 3 विकेट पर 58 रन। जीत के लिए 3 ओवर में 33 रनों की जरूरत। हार्दिक पांड्या 2 और रोहित शर्मा 32 रन बनाकर क्रीज पर।
डेनियल सैम्स के ओवर में 11 रन बने। विराट कोहली 7 और रोहित शर्मा 31 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन। जीत के लिए 24 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत।
एडम जंपा ने तीसरे ओवर में 10 रन दिए और केएल राहुल को आउट किया। विराट कोहली 1 और रोहित शर्मा 27 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 40 रन। जीत के लिए 30 गेंद पर 51 रनों की जरूरत।
एरोन फिंच ने दूसरे ओवर में गेंद पैट कमिंस को थमाई। ओवर में एक छक्का समेत 10 रन बने। टीम इंडिया का स्कोर 2 ओवर में बगैर किसी विकेट के 30 रन। केएल राहुल 9 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 36 गेंदों पर 61 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा को जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने गेंदबाजी की शुरुआत की। रोहित ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा। आखिरी गेंद पर राहुल ने छक्का जड़ा। पहले ओवर के बाद टीम का स्कोर बगैर किसी विकेट के 20 रन। जीत के लिए 42 गेंदों पर 71 रनों की जरूरत।
हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में 19 रन दिए। मैथ्यू वेड ने ओवर में तीन छक्के जड़े। आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ रन आउट हुए। वेड 20 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य दिया।
जसप्रीत बुमराह ने सातवें ओवर में 2 चौके समेत 12 रन दिए। स्टीव स्मिथ 7 और मैथ्यू वेड 25 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 71 रन।
हर्षल पटेल ने छठे ओवर में दो चौके समेत 13 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में 4 विकेट पर 59 रन। मेथ्यू वेड 12 गेंदों पर 19 और स्टीव स्मिथ 1 रन बनाकर क्रीज पर।
रोहित शर्मा ने 5वां ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर एरोन फिंच बोल्ड हुए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर में 4 विकेट पर 46 रन। मैथ्यू वेड 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर क्रीज पर।
अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर टिम डेविड को 2 रन पर बोल्ड किया। नए बल्लेबाज के तौर पर मैथ्यू वेड आए। अगली चार गेंदों पर कोई रन नहीं आया। आखिरी गेंद पर चौका लगा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में 3 विकेट पर 35 रन।
रोहित शर्मा ने तीसरा ओवर युजवेंद्र चहल को दिया। इस ओवर में उन्होंने एक छक्का समेत 12 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन। टिम डेविड 2 और एरोन फिंच 24 रन बनाकर क्रीज पर।
रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को दूसरे ओवर में गेंद थमाई। पहली गेंद पर विराट कोहली ने कैमरन ग्रीन का कठिन कैच छोड़ा। तीसरी गेंद पर विराट ने उन्हें रन आउट किया। आखिरी गेंद पर अक्षर ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर में 2 विकेट पर 19 रन।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन आए। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। फिंच ने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम का खाता खोला। पांचवीं गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ा। पहले ओवर की समाप्ती के बाद टीम का स्कोर बगैर किसी विकेट के 10 रन।
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम में दो बदलाव हुआ उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है। 8-8 ओवर का मैच होगा। टॉस भारतीय समयानुसार रात 9.15 बजे होगा। मैच 9.30 बजे शुरू होगा। एक गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा 2 ओवर गेंदबाजी करेगा। पावरप्ले 2 ओवर का होगा।
अगर मैच भारतीय समयानुसार रात 9.45 बजे मैच शुरू होता है तो 5-5 ओवरों का मैच होगा। तीसरा टी20 मैच रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
अगर मैच भारतीय समयानुसार रात 9.45 तक शुरू नहीं हुआ तो मुकाबला रद्द हो जाएगा। अंपायर्स ने शाम 7 बजे के बाद 8 बजे मैदान का मुआयना किया। अब 8.45 बजे फिर से मुआयना होगा और मैच खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
अंपायर्स ने कुछ ही समय पहले मैदान का मुआयना किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच और भारत के कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत की। इसके बाद अपडेट सामने आया कि भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे मैदान का मुआयना किया जाएगा।
ग्लेन मैक्सवेल 100 टी20 इंटरनेशनल छक्कों से एक छक्का दूर हैं। जोश हेजलवुड 50 टी20 इंटरनेशनल विकेटों से 2 विकेट दूर हैं और स्टीव स्मिथ 1000 टी20 इंटरनेशनल रन से 37 रन दूर हैं। हार्दिक पंड्या 1000 टी20 इंटरनेशनल रन से 45 रन दूर हैं।
अंपायर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे ग्राउंड का मुआयना करेंगे। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 में नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस तय समय पर नहीं हो सका। मैच के ताजा अपडेट्स के लिए Janstta.com के साथ जुड़े रह सकते हैं।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच मोहाली में खेला गया था। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 209 रनों का टारगेट देने के बाद भी हार गई थी। एरोन फिंच की अगुआई वाली टीम 4 विकेट से मैच जीतकर 1-0 से आगे हो गई। टीम इंडिया के लिए नागपुर में खेला जाने वाला मैच करो या मरो का होगा।
India vs Australia 2nd T20I Series: ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208-6 का शानदार स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 55 रन की पारी खेली। बाद में सूर्यकुमार यादव ने 46 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 71 रनों की पारी खेली। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन ने क्रमशः 22 और 61 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी। बाद में स्टीव स्मिथ ने 35 रन जोड़े। अंत तक मैथ्यू वेड ने नाबाद 45 रन बनाकर टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा।
