पहले मैच में 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की होगी। वहीं मेहमान टीम इस सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। इस मैच में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में उनकी जगह विराट कोहली ने मनीष पांडे को टीम में जगह दी है। हालांकि, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल उठाएंगे। इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।
IND vs AUS 2nd ODI Dream11 Team Prediction: Playing 11, Captain, and Vice-Captain Prediction
भारत – रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपिंग), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया – एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मार्नस लबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
Highlights
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा, यह बहुत अच्छा विकेट है। हमने पिछले मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलता हासिल की थी। उम्मीद है कि हम आज भी अच्छा करेंगे। हम अपनी आखिरी एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे।
राजकोट वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। उन्हें कंगारू बल्लेबाजों को जल्द आउट करने की कोशिश करनी होगी। फिंच और वार्नर का फॉर्म में एक साथ रहना भारतीय टीम के हित में नहीं है।
बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के लिए बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर नामित किया है। चयन समिति ने संजू सैमसन और इशान किशन के न्यूजीलैंड में इंडिया ए का हिस्सा होने के कारण केएस भरत को बैक-अप विकेटकीपर के रूप में नामित करने का फैसला किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे के लिए बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर नामित किया है। चयन समिति ने संजू सैमसन और इशान किशन के न्यूजीलैंड में इंडिया ए का हिस्सा होने के कारण केएस भरत को बैक-अप विकेटकीपर के रूप में नामित करने का फैसला किया।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत ने अब तक दो वनडे खेले, जिनमें उसे हार मिली है। पिछला मैच भारत ने 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। यह मैच अफ्रीका ने 18 रन से जीता था। इससे पहले 11 जनवरी 2013 को इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर 9 रन से जीत दर्ज की थी।
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 53 टेस्ट में 20 और 80 वनडे में 21 शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग ने 77 टेस्ट में 19 और 230 वनडे में 22 शतक ठोके हैं। वे भी 17 टी-20 में शतक नहीं जमा पाए थे।
राजकोट में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 8 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।
चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मैच में नहीं खेलेंगे। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंजबाज पैट कमिंस की गेंद उनके हेलमेट पर लग गई थी। वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए गए हैं। उनकी जगह मनीष पांडे या केदार जाधव को मौका मिल सकता है।
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने कहा था, ‘मैं जब 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा था, तो मुझे ठीक नहीं लग रहा था। हम इस पर पुनर्विचार करेंगे। एक मैच के बाद ही किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।’
विराट कोहली पहले मैच में की गई गलती को सुधार सकते हैं। वे दूसरे वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग और लोकेश राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाज करने आ सकते हैं।
विराट कोहली के पास बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका है। फिलहाल वे41 शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया मुंबई वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।