India vs Afghanistan, IND vs AFG 3rd T20 Bengaluru Stadium Pitch Report And Weather Forecast: भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बुधवार, 17 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम क्लीन स्वीप के इरादे उतरेगी। वह अफगानिस्तान चाहेगा कि वह उलटफेर करे। भारत पहले ही 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत चुका है।
India vs Afghanistan 3rd T20I Live Score: Watch Here
बेंगलुरु में एक बार फिर सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगी। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह भारत का आखिरी टी20 मैच है। ऐसे में दोनों बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। तीसरे टी20 से पहले जान लेते हैं बेंगलुरु की मौसम और पिच रिपोर्ट:
IND vs AFG 3rd T20I Playing 11 Dream 11 Details
बेंगलुरु की मौसम रिपोर्ट
पहला टी20 मैच मोहाली में हुआ था। यहां खूब ठंड थी। इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में मौसम अच्छा था। बेंगलुरु में भी मौसम अच्छा होगा। शाम को छिटपुट बादल छाए रह सकते हैं,लेकिन बारिश की संभावना नहीं। फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा। दूसरी पारी में ओस देखने को मिल सकती है, लेकिन देर से। यानी मैच के नतीजे पर इससे शायद ही फर्क पड़े।
IND vs AFG 3rd T20I Live Streaming and Telecast Details
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम खूब रन बनते हैं, लेकिन कई बार यह वेन्यू चौका देता है। यहां खेला गया पिछला टी20 मैच ऐसा ही था। दिसंबर में खेले गए मैच में स्पिनर्स का बोलबाला था। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने मिलकर आठ ओवरों में 43 रन देकर 3 विकेट लिए थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 160 रनों के लक्ष्य का बचाव किया।
IND vs AFG Squad, Streaming, Team Updates and Series Detail
ग्राउंडस्टाफ के पास था कम समय
यह मैच वनडे विश्व कप के तुरंत बाद हुआ, जिसमें बेंगलुरु में पांच मैच हुए थे। तब से ग्राउंडस्टाफ के पास इस मैच के लिए नई पिच तैयार करने के लिए काफी समय मिला है। मैच से एक दिन पहले पिच पर हल्का घास था। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले अधिकांश घास को हटा दिए जाने की संभावना है।