India vs Afghanistan (IND vs AFG) T20 Asia Cup 2022 Super 4 Highlights : एशिया कप 2022 के सुपर-4 के 5वें मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने विराट कोहली की पहले टी-20 शतक की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए।
अफगानिस्तान 212 रनों के टारगेट के जवाब में 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिए। टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए। रोहित शर्मा मैच नहीं खेले और केएल राहुल ने कप्तान की। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया। दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को मौका मिला।
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान को हरा दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। ग्रुप मैच में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को हराकर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंची थी। टीम का प्रदर्शन इस दौर में काफी खराब रहा। पाकिस्तान और श्रीलंका से उसे हार का सामना करना पड़ा।
Asia Cup, 2022
India
212/2 (20.0)
Afghanistan
111/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Super Four – Match 5 )
India beat Afghanistan by 101 runs
India vs Afghanistan (IND vs AFG) T20 Asia Cup 2022 Super 4: विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 71वां शतक जड़ा। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके।
अफगानिस्तान को टीम इंडिया ने 101 रनों से हराया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए। इब्राहिम जादरान 64 औक फरीद अहमद मलिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर किया।
अफगानिस्तान को लगा 8वां झटका। रविचंद्रन अश्विन ने मुजीब उर रहमान को 18 रन पर पवेलियन भेजा। अफगानिस्तान का स्कोर 18 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन। जीत के लिए 12 गेंदों पर 125 रनों की जरूरत।
अफगानिस्तान को लगा 7वां झटका। राशिद खान 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर 15 रन बनाकर आउट। टीम का स्कोर 13.3 ओवर में 7 विकेट पर 55 रन जीत के लिए 39 गेंदों पर 158 रनों की जरूरत।
अफगानिस्तान का स्कोर 11 ओवर में 6 विकेट पर 43 रन। राशिद खान 12 और ब्राहिम जादरान 21 रन बनाकर क्रीज पर। टीम को 9 ओवर में 170 रनों की जरूरत।
अफगानिस्तान को लगा छठा झटका। भुवनेश्वर कुमार ने अजमतुल्लाह ओमरजई को आउट करके 5वां विकेट लिया। इब्राहिम जादरान 11 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 7 ओवर में 6 विकेट पर 21 रन। जीत के लिए 78 गेंदों पर 192 रनों की जरूरत।
अफगानिस्तान को लगा 5वां झटका। अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नबी को 7 रन पर पवेलियन भेजा। इब्राहिम जादरान 11 और अजमतुल्लाह ओमरजई 1 रन बनाकर क्रीज पर।
अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका। करीम जनत को भुवनेश्वर कुमार ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। टीम का स्कोर 2.4 ओवर में 3 विकेट पर 9 रन। इब्राहिम जादरान 7 रन बनाकर क्रीज पर।
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर हमानुल्ला गुरबाज को आउट करके दूसरा झटका दिया। अफगानिस्तान का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट पर 2 रन।
अफगानिस्तान की खराब शुरुआत। भुवनेश्वर कुमार ने चौथी ही गेंद पर हजरतुल्लाह जजई को डक पर पवेलियन भेजा। रहमानुल्ला गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर।
टीम इंडिया ने विराट कोहली की पहले टी-20 शतक की मदद से 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। अफगानिस्तान को 212 रनों का टारगेट दिया। ऋषभ पंत 16 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 42 गेंदों पर 87 रनों की साझेदारी हुई।
विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने करियर का पहला शतक जड़ा। इसके साथ ही 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार भी खत्म हुआ।
टीम इंडिया का स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट पर 175 रन। विराट कोहली 90 रन और ऋषभ पंत 15 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत 6 और विराट कोहली 59 रन बनाकर क्रीज पर। मुजीब उर रहमान के ओवर में सिर्फ 4 रन आए।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। सूर्यकुमार यादव आउट। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़ा और दूसरी पर आउट हो गए। फरीद अहमद को दूसरा विकेट मिला। नए बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत आए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन।
टीम इंडिया को फरीद अहमद मलिक ने केएल राहुल को आउट करके पहला झटका दिया। उन्होंने 41 गेंदों पर 62 रन बनाए हैं। टीम इंडिया का स्कोर 12.4 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन।
विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है। वह 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 34 गेंदों पर 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में बगैर किसी विकेट के 95 रन।
टीम इंडिया ने 9 ओवर में बगैर किसी विकेट से 80 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 37 और विराट कोहली 42 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद नबी के ओवर में 11 रन बने।
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत। टीम ने 5 ओवर में बगैर किसी विकेट के 37 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 10 और केएल राहुल 26 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया ने 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 21 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 7 और केएल राहुल 13 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 18 गेंदों पर 21 रनों की साझेदारी हुई। फजलहक फारूकी के ओवर में 12 रन बने।
अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। केएल राहुल 4 गेंदों पर 4 और विराट कोहली 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 1 ओवर में बगैर किसी विकेट के 6 रन।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हैं। केएल राहुल के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए हैं।
केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा मैच नहीं खेल रहे और केएल राहुल कप्तान हैं। इसके आलवा हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को मौका मिला।
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के चौथे मैच में पाकिस्तान के जीतते ही अफगानिस्तान और भारत दोनों खिताबी दौड़ से बाहर हो गए। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें टॉप पर रही थीं। दोनों मैच जीती थीं, लेकिन सुपर-4 में अबतक दो-दो मैच दोनों टीमें खेली हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा।
एशिया कप के सुपर-4 के पांचवें मैच में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मैच होगा। भारत और अफगानिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ अबतक केवल तीन टी20 मैच खेले हैं। भारत सभी मुकाबलों को जीता है।
India vs Afghanistan (IND vs AFG) T20 Asia Cup 2022 Super 4 : एशिया कप 2022 के सुपर-4 के चौथे में पाकिस्तान के खिलाफ भले ही अफगानिस्तान की टीम हार गई, लेकिन 131 रनों के टारगेट के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया।20 वें ओवर में नसीम शाह के दो गेंदों पर दो छक्का जड़ने से पहले तक लग रहा था कि मोहम्मद नबी की अगुआई वाली टीम मैच जीत जाएगी। भारत के खिलाफ भी कुछ इसी तरह के मुकाबले की उम्मीद होगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं। ऐसे में जीत के साथ दोनों अभियान खत्म करना चाहेंगी। ग्रुप मैच में दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया था और अजेय रही थीं। सुपर-4 में वो ऐसा प्रदर्शन जारी नहीं रख पाईं। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप कप्तान), अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी।