Ind vs Afg, India vs Afghanistan 2018 Test Match: भारत-अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें अफगान टीम पहली पारी में भारत के खिलाफ महज 109 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने पहली पारी के आधार पर अफगानिस्तान पर 365 रनों की बढ़त बनाए रखी है। भारत ने मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दूसरे सत्र में ही उसे सिर्फ 27.5 ओवरों में पवेलियन पहुंचा दिया। इसी के साथ मेहमान टीम के नाम ये तीन शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए:

डेब्यू टेस्ट में सबसे कम ओवर खेलने वाली टीम:

27.5 अफगानिस्तान (पहली पारी)
46.3 बांग्लादेश (दूसरी पारी)
47.1 न्यूजीलैंड (पहली पारी)
47.2 आयरलैंड (पहली पारी)
58.2 पाकिस्तान (दूसरी पारी)

डेब्यू टेस्ट में विपक्षी टीम द्वारा बनी सबसे बड़ी लीड:

अफगानिस्तान vs भारत, 2018 (365)
वेस्टइंडीज वर्सेज इंग्लैंड, 1928 (224)
पाकिस्तान वर्सेज भारत, 1952 (222)
आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, 2018 (180)

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में न्यूतम स्कोर:
109 अफगानिस्तान बनाम भारत, 2018
112 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2017
116 पाकिस्तान बनाम भारत, 1987
118 भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1975

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने नौ गेंदों में दो चौके और एक छक्की मदद से 15 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने मुजीब को आउट कर अफगानिस्तान को पवेलियन भेजा।

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा और जडेजा को दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को एक सफलता मिली। भारत ने अपनी पहली पारी में शिखर धवन (107), मुरली विजय (105), हार्दिक पांड्या (71), लोकेश राहुल (54) की बेहतरीन पारियों के दम पर पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया था।