India U19 vs Pakistan U19 World Cup 2020 Semi-Final 1: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी की 4 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। टॉस पाक कप्तान ने जीता है। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमें इस महामसर में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था। तो वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर। दोनों टीमों की गेंदबाजी आला दर्जे की नजर आ रही है। भारतीय टीम ने पिछली बार भी इस खिताब पर कब्जा जमाया था।

भारत अंडर-19  इलेवन -यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (c), ध्रुव जुरेल (w), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।

पाकिस्तान अंडर-19  प्लेइंग इलेवन – हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर, फहद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद अमीर खान।

Live Blog

Highlights

    12:52 (IST)04 Feb 2020
    थोड़ी देर में होगा टॉस

    इस महामुकाबले का टॉस अब से बस थोड़ी देर में होने जा रहा है। दोनो टीमों के कप्तान तैयार हो गए हैं। खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है। 

    12:31 (IST)04 Feb 2020
    हो सकते हैं कई बदलाव

    इस सेमीफाइनल मैच के लिए भारत-पाक दोनों ही टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

    12:09 (IST)04 Feb 2020
    आकाश ने भी बिखेरा था जलवा

    क्वार्टर फाइनल मैच की बात करें तो भारत की ओर से आकाश सिंह ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा था। आखिरी वक्त पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाकर बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। आज भी आकाश से ऐसी ही धारदार गेंदबाजी की दरकार होगी। 

    11:31 (IST)04 Feb 2020
    प्रियम गर्ग को बनानी होगी रणनीति

    इस बेहद अहम मुकाबले के लिए भारतीय अंडर-19 के कप्तान प्रियम गर्ग को खास रणनीति बनानी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गर्ग की कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में गर्ग किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 

    11:13 (IST)04 Feb 2020
    पाकिस्तानी कप्तान ने साधी चुप्पी

    भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर जब पाक अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों पर काफी प्रेशर होगा। 

    10:56 (IST)04 Feb 2020
    रवि विश्नोई से भी उम्मीदें

    रवि विश्नोई ने पिछले कुछ मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया वह टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है। ऐसे में उनसे आज के मुकाबले में भी कुछ ऐसे ही कमाल की उम्मीद होगी। 

    10:36 (IST)04 Feb 2020
    धीमी है पिच

    इस पिच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में इस मुकाबले के लिए टॉस का रोल भी काफी अहम होने वाला है। 

    10:02 (IST)04 Feb 2020
    हरैरा बन सकते हैं मुसीबत

    इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अगर सबसे बड़ी कोई समस्या है तो वह है हुरैरा की बल्लेबाजी। पिछले मैच में हुरैरा के दम पर पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ शानदार रणनीति बनानी होगी। 

    09:33 (IST)04 Feb 2020
    यशस्वी को दिखाना होगा दम

    इस मुकाबले में बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर सभी की नजर होगी। यशस्वी से इंडिया अंडर19 की टीम फैंस को काफी उम्मीदें होंगी। 

    09:09 (IST)04 Feb 2020
    कार्तिक त्यागी पर रहेगी नजर

    सेमीफाइनल मुकाबले में कार्तिक त्यागी की धारदार गेंदबाजी पर सभी की नजर होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक ने कमाल गेंदबाजी की थी। ऐसे में इस अहम मैच में उनका बड़ा रोल होने वाला है।

    08:37 (IST)04 Feb 2020
    दोनों टीमें रही हैं अपराजेय

    इस वर्ल्ड के सफर में भारत-पाक की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था। 

    08:10 (IST)04 Feb 2020
    रोमांचक होगी भिड़ंत

    आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत-पाक की टीमें आज आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है और आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।