India U19 vs Pakistan U19 World Cup 2020 Semi-Final 1: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी की 4 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। टॉस पाक कप्तान ने जीता है। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मुकाबले को लेकर दोनों ही देशों के फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमें इस महामसर में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था। तो वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर। दोनों टीमों की गेंदबाजी आला दर्जे की नजर आ रही है। भारतीय टीम ने पिछली बार भी इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
भारत अंडर-19 इलेवन -यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (c), ध्रुव जुरेल (w), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
पाकिस्तान अंडर-19 प्लेइंग इलेवन – हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहेल नजीर, फहद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद अमीर खान।
इस महामुकाबले का टॉस अब से बस थोड़ी देर में होने जा रहा है। दोनो टीमों के कप्तान तैयार हो गए हैं। खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है।
इस सेमीफाइनल मैच के लिए भारत-पाक दोनों ही टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है।
क्वार्टर फाइनल मैच की बात करें तो भारत की ओर से आकाश सिंह ने भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा था। आखिरी वक्त पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटकाकर बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। आज भी आकाश से ऐसी ही धारदार गेंदबाजी की दरकार होगी।
इस बेहद अहम मुकाबले के लिए भारतीय अंडर-19 के कप्तान प्रियम गर्ग को खास रणनीति बनानी होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गर्ग की कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में गर्ग किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
भारत-पाक के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर जब पाक अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों पर काफी प्रेशर होगा।
रवि विश्नोई ने पिछले कुछ मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया वह टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है। ऐसे में उनसे आज के मुकाबले में भी कुछ ऐसे ही कमाल की उम्मीद होगी।
इस पिच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में इस मुकाबले के लिए टॉस का रोल भी काफी अहम होने वाला है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अगर सबसे बड़ी कोई समस्या है तो वह है हुरैरा की बल्लेबाजी। पिछले मैच में हुरैरा के दम पर पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। भारतीय गेंदबाजों को उनके खिलाफ शानदार रणनीति बनानी होगी।
इस मुकाबले में बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर सभी की नजर होगी। यशस्वी से इंडिया अंडर19 की टीम फैंस को काफी उम्मीदें होंगी।
सेमीफाइनल मुकाबले में कार्तिक त्यागी की धारदार गेंदबाजी पर सभी की नजर होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कार्तिक ने कमाल गेंदबाजी की थी। ऐसे में इस अहम मैच में उनका बड़ा रोल होने वाला है।
इस वर्ल्ड के सफर में भारत-पाक की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था।
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत-पाक की टीमें आज आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है और आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।