India U19 vs Nepal U19 (Ind vs NEP) U19 World Cup 2024 Super Six Live Cricket Score Streaming Online: शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम शुक्रवार को आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के ग्रुप वन के आखिरी सुपर सिक्स मैच में उतरेगी तो नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरने का लक्ष्य होगा। सुपर सिक्स से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। पाकिस्तान (प्लस 1.06) और भारत (प्लस 3.32) दोनों के छह अंक हैं लेकिन नेट रनरेट बेहतर होने से भारत शीर्ष पर है। उदय सहारन की कप्तानी वाली भारतीय टीम अभी तक हारी नहीं है और नेपाल जैसी कमजोर टीम से किसी उलटफेर की उम्मीद भी नहीं है। भारत ने ग्रुप वन में सारे मैच जीते हैं जबकि नेपाल ने एक भी मैच नहीं जीता।

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने 81 से ऊपर की औसत से दो शतक समेत 325 रन बनाये हैं। मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 जनवरी को 126 गेंद में 131 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने 214 रन से जीत दर्ज की। बायें हाथ के स्पिनर स्वामी कुमार पांडे ने अभी तक 12 विकेट ले लिये हैं। इन दोनों के अलावा कप्तान सहारन, विकेटकीपर बल्लेबाज अरावल्ली अवनीश ,आक्रामक हरफनमौला अर्शिन कुलकर्णी ने भी समय समय पर उम्दा प्रदर्शन किया है।

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का मैच शुक्रवार (दो फरवरी) को खेला जाएगा।

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मैच कहां खेला जाएगा ?
भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का मैच साउथ अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन के मंगुआंग ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में मैच कब शुरू होगा?

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का मैच शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर एक बजे होगा।

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?
भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। आप इसकी अपडेट्स jansatta.com पर भी पढ़ सकते हैं।