वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के बाद अब भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी तो इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ये वनडे मुकाबले 27 और 29 जुलाई साथ ही एक अगस्त को खेले जाएंगे।

टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 4 अगस्त को होगी और आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द ही किया जाएगा और जिस टीम का सेलेक्शन होगा उसमें कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।

सबसे पहले टेस्ट सीरीज की बात करते हैं तो पीटीआई के मुताबिक इसके लिए भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल को मौका दिया जा सकता है जो इंग्लैंड दौरे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में गए थे। वहीं टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने वाले भारत के नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को लेकर सेलेक्टर्स जरूर बहस करेंगे कि इन्हें आगे मौका दिया जाए या नहीं। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं।

अब बात करते हैं वनडे सीरीज व टी20 सीरीज के लिए तो हो सकता है इसके लिए टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाए (हालांकि आधिकारिक रूप से ऐसा कुछ तय नहीं है)। टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था और वो भविष्य के खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 34 वर्ष के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की वापसी हो सकती है जिन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर मोहित शर्मा को टी20 टीम में जगह मिलती है तो वो भारतीय टीम में 7 साल के बाद वापसी करेंगे। मोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे जिसमें उन्हें 6 विकेट मिले थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 5 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेला था। वहीं मोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 25 विकेट लिए थे।