श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को साल 2024 के लिए अपना FTF (फ्यूचर टूर प्रोग्राम) जारी कर दिया। इसमें श्रीलंकाई टीम 2024 में टोटल 52 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी, जिसमें 10 टेस्ट, 21 वनडे और 21 ही टी20 मैच शामिल हैं। श्रीलंका के एफटीपी में भारत का दौरा भी शामिल है जो कि टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन होगा शुरू

भारत का यह दौरा जुलाई 2024 में होगा। हालांकि अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भारतीय टीम यह दौरा टी20 विश्व कप के ठीक बाद करेगी और इससे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन भी शुरू हो जाएगा। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में ही होना है। अभी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है।

बुरे दौरे से गुजर रहा श्रीलंका

बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। हाल ही में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद अंडर 19 विश्व कप को श्रीलंका से दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि राष्ट्रीय टीमों को द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने की अनुमति दी गई है। श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी अगले साल के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।

जिम्बाब्वे से 2024 की शुरुआत करेगा श्रीलंका

श्रीलंकाई टीम 2024 में सबसे पहले जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगी। जिम्बाब्वे की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका आएगी। इसके बाद जनवरी-फरवरी में अफगानिस्तान 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका आएगी। फरवरी-मार्च में श्रीलंकाई टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसके बाद जून में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा और फिर श्रीलंका भारतीय टीम की मेजबानी करेगा। 2024 में श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 बार खेलेगी।