ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय चयन समिति न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टेस्ट टीम का चयन करेगी। पहले रविवार को चयन समिति की बैठक होने की संभावना थी। नाम न उजागर करने की शर्त पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पीटीआई को यह जानकारी दी है।
पदाधिकारी के मुताबिक, ‘टीम चुनने को लेकर बहुत अधिक मंथन नहीं होने वाला है। हालांकि, हार्दिक का फिट होना टीम की जरूरत है। जिस क्षण भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) हार्दिक को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने की हरी झंडी दिखा देगी, वे स्वतः चयन के लिए एक विकल्प हो जाएंगे। यही वजह है कि चयनकर्ता कुछ दिन और इंतजार करेंगे।’ बता दें कि भारत के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 24 जनवरी को ऑकलैंड में होने वाले पहले टी20 से हो जाएगी। हालांकि, वनडे सीरीज पांच फरवरी से शुरू होनी है। ऐसे में चयन समिति के पास टीम चुनने के लिए इंतजार करने का समय है।
पदाधिकारी के मुताबिक, यदि हार्दिक फिटनेस हासिल करने में असफल रहते हैं तो चयनकर्ताओं के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव बेहतर विकल्प हो सकते हैं। दरअसल, होने वाले एकदिवसीय मुकाबले एक तरह से इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए एक्सटेंशन हैं। पदाधिकारी ने बताया, ‘जहां तक चयन का सवाल है, केएल राहुल की सफेद गेंद में शानदार फॉर्म उन्हें टेस्ट टीम में भी वापस जगह बनाने का मौका दे सकती है। राहुल टी20 और एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह खो दी थी। अब कप्तान विराट कोहली भी कह रहे हैं कि राहुल जैसे खिलाड़ी को किसी भी टीम से हटाना मुशिकल है।’
पदाधिकारी ने बताया, ‘विराट के पास फिर से पृथ्वी शॉ या शुभमन गिल के रूप में बेहतर संभावनाएं हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले सीजन में घरेलू सीरीज के दौरान रिजर्व टेस्ट ओपनर थे। टेस्ट टीम में अन्य बदलाव की संभावनाएं तलाशें तो तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव के बजाय तेजी से उभर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर दांव खेला जा सकता है, क्योंकि रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से केवल एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है।’