भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित किया है कि वह 2 अक्टूबर से अहमदाबाद और दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीनियर चयन समिति बुधवार (24 सितंबर) को 15 सदस्यीय भारत टीम चुनने के लिए वर्चुअल बैठक करेगी। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार नए चेहरे हो सकते हैं। उन्होंने मंगलवार (23 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 5 विकेट झटके।
बुमराह इस समय यूएई में चल रहे टी20 एशिया कप में खेल रहे हैं। भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट से पहले केवल तीन दिन का ब्रेक मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति बुमराह को टेस्ट सीरीज के लिए चुनती है या नहीं।
श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते, BCCI को दी जानकारी
बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना कम
भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना कम है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। हमारे आगे महत्वपूर्ण मैच हैं और उनके लिए खेलते रहना और अधिक मैच खेलने का समय मिलना अच्छा है।”
भारतीय टीम के चयन से पहले चमका 23 वर्षीय स्पिनर, 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया ए की तोड़ी कमर
इंग्लैंड दौरे के दौरान बुमराह ने 3 मैच खेले
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारत सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगा, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। भारत के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान बुमराह ने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत केवल तीन टेस्ट मैच खेले। उन्हें ओवल में हुए पांचवें टेस्ट के लिए रिलीज कर दिया गया, जहां शुभमन गिल एंड कंपनी ने सीरीज बराबर कर दी।
ऋषभ पंत सीरीज से बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सजरमीं पर होने वाले आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी ड्रॉ कराने वाली टीम से बड़े बदलाव होने की संभावना नहीं है। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के कारण विकेटकीपर ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसे में ध्रुव जुरेल पहली पसंद के विकेटकीपर बने रहेंगे, जबकि तमिलनाडु के एन जगदीशन बैकअप विकल्प होंगे।
मानव सुतार को मिल सकता है मौका
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए चार दिवसीय मैच में अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुतार टेस्ट टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। राजस्थान के इस स्पिनर ने मंगलवार (23 सितंबर) को पांच विकेट लिए। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि चयनकर्ता इस युवा स्पिनर को निखारना चाहते हैं। 23 वर्षीय सुतार ने 23 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 95 विकेट लिए हैं। टेस्ट टीम में पहले से ही रविंद्र जडेजा मौजूद हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए चयनकर्ता इस युवा स्पिनर को निखारना चाहते हैं।
जडेजा ने COE रिपोर्ट की
रविंद्र जडेजा ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) रिपोर्ट किया है, जहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा। इंग्लैंड दौरे के बाद जडेजा ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से ब्रेक लिया था और वेस्टइंडीज सीरीज दो महीने के अंतराल के बाद उनकी पहली सीरीज होगी। जडेजा का इंग्लैंड दौरा बल्ले से शानदार रहा था, जहां उन्होंने शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे।