इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का शनिवार (24 मई) को मुंबई में ऐलान हो गया। बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी का ऐलान हुआ। शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाया गया। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद साई सुदर्शन और करुण नायर को मौका मिला। मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ। शार्दुल ठाकुर की टेस्ट टीम में वापसी हुआ। इसके अलावा कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को मौका मिला। सरफराज खान का चयन नहीं हुआ। हर्षित राणा को भी ड्रॉप किया गया।
अजीत अगरकर ने जानकारी दी कि मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह भी पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर यह जानकारी पहले ही बाहर आ चुकी थी। शार्दुल ठाकुर का गेंदबाजी ऑलराउंडर और नितीश रेड्डी का बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर चयन हुआ। विराट कोहली ने संन्यास को लेकर अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया था।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी के चयन पर अजीत अगरकर ने कहा कि शार्दुल गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, कभी-कभी आपको टीम के संतुलन के आधार पर ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है। वह ए टूर पर भी जा रहे हैं। नितीश रेड्डी इस समय बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। उम्मीद है कि वह गेंदबाजी में भी आगे आएंगे।
श्रेयस अय्यर के न चुने जाने पर अजीत अगरकर ने कहा कि श्रेयस ने एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है।
अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर कहा, “जब ऐसे लोग रिटायर होते हैं, तो हमेशा बड़ी कमी को पूरा करना पड़ता है। अश्विन ने भी कुछ महीने पहले संन्यास लिया था। वे तीनों खिलाड़ी हमारे क्रिकेट के दिग्गज हैं। यह हमेशा मुश्किल होता है। मैंने उन दोनों से बात की है। विराट ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया और कहा कि वह फिनिश करना चाहते हैं। शायद यह उनका अलविदा कहने का समय था और जब वह ऐसा करते हैं, तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए। उन दोनों ने वह सम्मान अर्जित किया है। हमें निश्चित रूप से उनकी कमी खलेगी। वह एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 30 टेस्ट शतक बनाए हैं।
करुण नायर के चुनने पर अजीत अगरकर ने कहा कि कभी-कभी आपको सिर्फ अच्छे फैसले लेने होते हैं। मुझे पता है कि सरफराज ने पहले टेस्ट में 100 रन बनाए और फिर रन नहीं बनाए। कभी-कभी टीम प्रबंधन फैसले लेता है। इस समय करुण ने घरेलू मैचों में ढेरों रन बनाए हैं, थोड़ा टेस्ट क्रिकेट खेला है, थोड़ा काउंटी क्रिकेट खेला है। विराट के न होने से, जाहिर है कि हमारे पास अनुभव की थोड़ी कमी है। हमें लगा कि उनका अनुभव काम आ सकता है।
शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर अजीत अगरकर ने कहा कि आप 1-2 दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते। आप किसी ऐसी चीज में निवेश करना चाहते हैं, जो हमें आगे बढ़ने में मदद करे। हमने पिछले 2 सालों में उनमें प्रोग्रेस देखी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज खेलना मुश्किल होगा। शायद हमें काम पर थोड़ा सीखना होगा, लेकिन हम बहुत आश्वस्त हैं और यही कारण है कि हम उन्हें चुन रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह को लेकर अजीत अगरकर ने बताया कि फिजियोथेरेपिस्टों ने हमें बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे। यही कारण है कि जसप्रीत बुमराह कप्तान या उपकप्तान नहीं बनाए गए।
मोहम्मद शमी के न चुने जाने पर अजीत अगरकर ने कहा कि मेडिकल टीम ने बताया है कि वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें कुछ दिक्कतें हुईं और उन्होंने कुछ एमआरआई करवाए हैं। मुझे नहीं लगता कि वह पांच टेस्ट मैच खेल पाएंगे। हमें उम्मीद थी कि वह कम से कम सीरीज के कुछ हिस्से के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन अगर वह इस समय फिट नहीं हैं, तो इंतजार करना बहुत मुश्किल है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम हमेशा उनके जैसे गेंदबाज को चुनना चाहते हैं।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया। अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिव सुन्दर दास के साथ पहुंचे। सरफराज खान और हर्षित राणा को नहीं चुना गया।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन होगा। थोड़ी देर में भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान होगा। इस दौरान रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी का भी ऐलान होगा।
इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की सीरीज और भारत के अगले टेस्ट कप्तान को चुनने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति की बैठक जारी है।
? BCCI Headquarters, Mumbai
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
Honorary Secretary Mr Devajit Saikia and the Men's Selection Committee is here to pick the team for the upcoming India's tour to England.#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/IzqAeqFyAA
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल सबसे आगे हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी रेस में होंगे।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के ऐलान से पहले अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के अलावा बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया बोर्ड के कार्यालय पहुंच गए हैं।
#WATCH | Mumbai | Indian Men's cricket team chief selector, Ajit Agarkar and BCCI Secretary Devajit Saikia arrive at the BCCI headquarters to attend the Board of Control for Cricket in India (BCCI) selection committee meeting. pic.twitter.com/hDU54soFm8
— ANI (@ANI) May 24, 2025
अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। देखने वाली बात यह होगी कि उन्हें सीनियर टीम में जगह मिलती है या नहीं।
भारतीय टीम को 33 साल बाद नंबर-4 का विकल्प तलाशना होगा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जाने के बाद विराट कोहली ने इस मंबर पर शानदार प्रदर्शन किया। कोहली के रिटायर होने के बाद नंबर 4 पर कौन खेलेगा यह बड़ा सवाल है। हो सकता है यह जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालें।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के चुने जाने की संभावना नहीं है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित किया है कि 34 वर्षीय तेज गेंदबाज लंबे स्पैल में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। उसके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी कम है।
करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिल सकता है। भारत की टेस्ट टीम में उनकी वापसी हो सकती है। वीरेंद्र सहवाग के अलावा करुण ही एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है।
रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी की बात करें तो शुभमन गिल को जिम्मेदारी मिल सकती है। गिल टेस्ट क्रिकेट में भारत के 37वें कप्तान हो सकते हैं।
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोका है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वे वापसी के लिए तैयार हैं। पूरी खबर के लिए क्लिक करें।
इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान भी मिलेगा। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल उनके उत्तराधिकारी हो सकते हैं।
नमस्कार! इंग्लैंड दौरे पर जून-जुलाई में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होना है। इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए जनसत्ता के साथ बने रहें।