भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात दी। भारतीय टीम का घर पर जीत का सिलसिला कायम है। वह बीते 12 साल से अपनी जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार सफलता हासिल कर रही है और इसका सबूत है आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग। भारतीय टीम रविवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर वन बन गई है।
भारतीय टीम बनी टेस्ट में नंबर 1
भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट से पहले रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थी। रविवार को उसने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर टॉप स्थान हासिल किया। भारत के 122 रैटिंग अंक हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया क 117 अंक है। इंग्लैंड 111 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है। न्यूजीलैंड चौथे और साउथ अफ्रीका पांचवें नंबर पर हैं।
वनडे और टी20 में भी नंबर वन
भारत पहले से ही वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है। इस समय वह तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर है। रोहित शर्मा तीनों की फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं। ऐसे में इस सफलता का बड़ा श्रेय रोहित की कप्तानी को दिया जा रहा है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नंबर वन भारत
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी पहले स्थान पर है। भारत ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से वह छह जीता है जबकि दो में उसे हार मिली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के परिणाम का भारत की पॉजिशन पर असर नहीं होगा। न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में 172 रन से हारने से भारत इस हफ्ते के शुरू में डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गया था। ऑस्ट्रेलिया 59.09 प्रतिशत अंक से तालिका में तीसरे स्थान पर है। भारत से श्रृंखला हारने से इंग्लैंड 17.5 प्रतिशत अंक से आठवें स्थान पर है। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले दोनों फाइनल खेल चुका है। उसे पहली बार में न्यूजीलैंड और दूसरी बार में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।
