अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। कप्तान आयुष म्हात्रे फिट होकर साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं। वह जल्द भारत की अंडर-19 टीम से जुड़ेंगे। आयुष चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज नहीं खेले थे। विहान मल्होत्रा भी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेले थे। वैभव सूर्यवंशी ने टीम की कमान संभाली थी। भारतीय टीम 3-0 से सीरीज जीती थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए जानकारी दी थी कप्तान आयुष म्हात्रे और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है। चोट ठीक होने के बाद वह अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।
भारत 15 को करेगा अभियान की शुरुआत
आयुष म्हात्रे को बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) से अनुमति मिलने के बाद भारत की अंडर-19 टीम से जुड़ने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गए हैं। म्हात्रे की अगुआई में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में पहला मैच 15 जनवरी को अमेरिका से खेलेगी। टूर्नामेंट का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा।
क्या U19 वर्ल्ड कप में भी वैभव सूर्यवंशी बनेंगे नंबर-1? ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची
भारत खेलेगा दो वॉर्मअप मैच
भारत ग्रुप ए में है। उसे अमेरिका के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ना है। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से पहले 9 से 14 जनवरी के बीच वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे। भारत को 10 जनवरी स्कॉटलैंड और 12 जनवरी को इंग्लैंड से वॉर्मअप मैच खेलना है।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।
