India T20I, ODI Squad, Players List for Sri Lanka and Australia Series 2020: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 2019 के अपने सीजन पूरा किया। अगले साल यानी 2020 में उसकी पहली भिड़ंत श्रीलंका से होनी है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा 5 जनवरी से शुरू होना है। वह 5 से 10 जनवरी के बीच भारत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उसके बाद 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा शुरू हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 14 से 19 जनवरी के बीच टीम इंडिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने 23 दिसंबर 2019 को अपनी टीम का ऐलान किया। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चयन समिति आराम देने का फैसला किया है। रोहित ने इस साल 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
वहीं, शिखर धवन (shikhar dhawan) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टी-20 और वनडे टीम में वापसी हुई है। हालांकि, रोहित शर्मा 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे।


ऋषभ पंत एक बार फिर श्रीलंका और ऑश्ट्रेलिया के लिए टीम में चुने गए हैं। पंत के लिए विंडीज का दौरा शानदार रहा था। ऐसे में वह श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रन बनाना चाहेंगे।
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल और शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ओपनिंग कर सकते हैं। केएल राहुल ने विंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।
भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में कम ही बदलाव किए जा सकते हैं। वनडे में भारत ने विंडीज को 2-1 से सीरीज हराया।
2010 के दौरान जारी पहले वनडे रैकिंग में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर थे। वहीं साल 2019 में कप्तान विराट कोहली रैकिंग में बने हुए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ कप्तान कोहली टीम में कुछ बदलाव जरूर कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में चोट का वजह से भुवाी बाहर हो गए थे।
पूरी संभावना है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में चार महीने बाद वापसी करेंगे। वह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ से उबर चुके हैं। हालांकि बुमराह ने अपना रिहैबिलिटेशन बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नहीं किया, इसलिए उन्हें एनसीए निदेशक राहुल द्रविड़ ने फिटनेस की मंजूरी वहीं से लेने के लिए कहा जहां उन्होंने रिहैबिलिटेशन के लिए समय बिताया।
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में होने वाले वनडे सीरीज के दौरान टीम में वापसी कर सकते हैं। धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।
आज का दिन महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास है। धोनी ने आज ही के दिन 2004 में चिटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं।
टीम इंडिया ने रविवार यानी 22 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था। इसके साथ ही उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज भी 2-1 से जीती थी। जाहिर है विराट की सेना अगले साल का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेगी।
जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम में हुए वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। उन्होंने काफी देर तक तक गेंदबाजी की थी। वे प्रतिस्पर्धा क्रिकेट के लिए बिल्कुल फिट लग रहे थे। संभव है कि वे श्रीलंका के खिलाफ टीम का हिस्सा बनें।
महेंद्र सिंह धोनी इस साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उनके संन्यास लेने की अफवाहें भी उड़ चुकी हैं। हालांकि, फैंस के बीच माही के नाम से चर्चित इस खिलाड़ी ने संन्यास की खबरों पर अब तक चुप्पी ही साध रखी है।