न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार (20 दिसंबर) को होगा। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम में बड़े बदलाव की संभावना काफी कम है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का विषय है, लेकिन केवल पांच मैच बाकी रहते बदलाव की संभावना कम है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता गिल के फॉर्म पर बहस कर सकते है, लेकिन उनके स्क्वाड से बाहर होने की संभावना नहीं है।

चयनकर्ता केवल एक सीरीज पहले किसी नए चेहरे को आजमाना नहीं चाहते। भारतीय टीम में किसी खिलाड़ी की जगह पर बहस है तो वह स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैं। सुंदर की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। चयनकर्ता एशिया कप जीतने वाली टीम के साथ जाना चाहते हैं। ऐसा हुआ तो वाशिंगटन सुंदर स्क्वाड से बाहर होंगे।

वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

सुंदर को रिंकू सिंह की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला था। वह अहमदाबाद में आखिरी टी20 मैच खेले। उनकी बल्लेबाजी नहीं आई, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी। 4 ओवर में केवल 30 रन दिए। सुंदर ने वाशिंगटन सुंदर ने 2025 में 6 टी20 मैच खेले हैं। 4 पारियों में 93 रन बनाए हैं। इसमें 64 उनका सर्वोच्च स्कोर हैं। 145.31 का स्ट्राइक रेट रहा है। गेंद से बात करें तो उन्होंने 4 पारियों में 7.2 ओवर गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए। 3 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

रिंकू सिंह सिर्फ 1 गेंद खेले

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज से पहले रिंकू सिंह लगातार भारत की टी20 टीम में बने हुए थे। हालांकि, एशिया कप से ऑस्ट्रेलिया दौरे तक उन्हें सिर्फ 2 मैचों में प्लेइंग 11 में मौका मिला। उन्हें सिर्फ 1 गेंद खेलने को मिला। एशिया कप फाइनल में उन्होंने पहली ही गेंद पर विजयी चौका जड़ा था। एक मैच रद्द होने से उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। रिंकू का टी20 में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 35 मैचों में 42.30 के औसत और 161.76 के स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं। हालांकि, रिंकू का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाए थे।