2011 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के प्रदर्शन में अचानक गिरावट के बाद तमिलनाडु के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला। अश्विन ने अपने डेब्यू के बाद से लगभग 13 वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा। 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने 17 साल के करियर में 417 विकेट लिए थे।
अश्विन-हरभजन के खेलने के दौरान दोनों दिग्गजों के बीच मतभेद की अफवाहें अक्सर फैलती रही थीं। हाल ही में अश्विन और हरभजन ने ‘कुट्टी स्टोरिज विद एश’ पर इस संवेदनशील विषय पर बात की। हरभजन से अश्विन से सवाल किया कि क्या उन्हें लगता है कि वह उनसे जलते हैं। इस पर अश्विन ने कहा कि अगर आप किसी समय जलते भी रहे होंगे तो यह कोई दिक्कत नहीं। यह जायज है क्योंकि हम सभी इंसान हैं।
अश्विन ने हरभजन से किया सवाल
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ के आने वाले एपिसोड के एक अंश में अश्विन ने हरभजन से पूछा, “ये पूरी जलने वाली बात। इससे पहले कि मैं आपको इसका जवाब दूं मैं कुछ स्पष्ट कर दूं। लोग हर चीज को अपने नजरिए से देखते हैं। मिसाल के तौर पर अगर वे मुझ पर कोई टिप्पणी कर रहे हैं तो उन्हें लगता है कि दूसरे लोग दुनिया को उनकी नजर से देखेंगे। ये कहना कि आप उस व्यक्ति से जलते हैं जो आज आपका इंटरव्यू ले रहा है— भज्जी पा आप इसके बारे में कैसे देखते हैं?”
क्या तुम्हें लगता है कि मैं तुमसे जलता हूं?
हरभजन ने कहा, “क्या तुम्हें लगता है कि मैं तुमसे जलता हूं? तुम आज मेरे साथ बैठे हो और हमने काफी देर तक बातें की हैं। क्या तुम्हें लगता है कि मैं ऐसा इंसान हूं?” अश्विन ने इस पर मजेदार जवाब दिया। पिछले साल तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर के बढ़ते कद के साथ खुद के टेस्ट संन्यास का ज़िक्र करते हुए अश्विन ने कहा, “अगर आपको किसी समय जलन हुई भी हो तो यह जायज है। यही मेरा मानना है। मैं इसे कभी गलत नहीं मानूंगा क्योंकि हम सब इंसान हैं। स्वाभाविक रूप से ऐसा होना ही है। कुछ लोग मानते हैं कि मैंने वाशिंगटन सुंदर की वजह से संन्यास लिया। ये सब दूसरों का नजरिया है।”