भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (17 दिसंबर) को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे टी20 मैच के टॉस में देरी हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है कि लखनऊ में धुंध के कारण टॉस समय पर नहीं हो पाया। भारतीय समयानुसार शाम 6.50 बजे मैदान का निरीक्षण किया जाएगा। इस बीच खबर है कि भारतीय ओपनर शुभमन गिल चौथे और पांचवें टी20 से चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। संजू सैमसन को मौका मिलना तय है।
भारत-साउथ अफ्रीका चौथे टी20 के टॉस में देरी को लेकर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने कहा, “लखनऊ में ज्यादा धुंझ की वजह से टॉस में देरी हुई है। अगला इंस्पेक्शन शाम 6:50 बजे होगा।” 6:50 बजे स्थिति का जायजा लिया गया और फैसला हुआ कि भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे फिर से फिर से हालात का जायजा लिया जाएगा। धुंध के कारण रोशनी खराब है। इसके कारण गेंद देखने में दिक्कत आती है। यह पहली बार नहीं है जब खराब रौशनी मैच में बाधा बनी हो।
शुभमन गिल चोटिल
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुभमन गिल पैर में चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अभिषेक शर्मा के साथ चौथे और पांचवें टी20 में संजू सैमसन ओपनिंग करते दिख सकते हैं। गिल ऐसे समय पर चोटिल होकर चौथे टी20 से बाहर हुए हैं जब उन्हें खराब फॉर्म के बाद भी लगातार मौके मिल रहे थे और टीम प्रबंधन की आलोचना हो रही थी।
सूर्या पर खतरा, रोहित-अभिषेक की बादशाहत बरकरार; वरुण चक्रवर्ती की करियर बेस्ट रेटिंग
जसप्रीत बुमराह की वापसी
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टी20 के लिए उपलब्ध हैं। वह निजी कारणों से धर्मशाला में तीसरे टी20 में नहीं खेले थे। बीमार अक्षर पटेल पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह शाहबाज अहमद को लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
