एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे दिन रविवार (22 जून) को दूसरे सत्र की शुरुआत में प्रसिद्ध कृष्णा ने जेमी स्मिथ को पवेलियन भेजा। डीप-मिड विकेट पर तैनात रविंद्र जडेजा ने कैच लपका और बाउंड्री से बाहर जाने से पहले गेंद को हवे में उछाला। पास में ही खड़े साई सुदर्शन ने कैच लपका। इंग्लैंड को छठा झटका। इस विकेट के लिए भारतीय टीम लंच के बाद ने खास प्लान बनाकर उतरी थी।
IND vs ENG 1st Test Day 3 LIVE Score: Watch Here
लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी की शुरुआत की। शॉर्ट बॉल के लिए फील्डिंग सेट की गई। फाइन लेग, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग, स्क्वायर लेग, मिड विकेट, डीप मिड विकेट और एक गली लगाई गई थी। प्रसिद्ध ने शॉर्ट बॉल की।
गिल ने प्रसिद्ध को शॉर्ट बॉल फेंकते रहने को कहा
जेमी स्मिथ ने ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाया। प्रसिद्ध के अगले ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगया। अगली गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल की। कॉट बीहाइंड की अपील की। भारत ने रिव्यू बर्बाद किया। इसके गेंद के बाद शुभमन गिल ने प्रसिद्ध कृष्णा को शॉर्ट बॉल फेंकते रहने को कहा। अगली गेंद पर स्मिथ ने पुल शॉट खेला।
कमाल का कैच
डीप मिड विकेट बाउंड्री पर तैनात जडेजा ने गेंद लपका और बाउंड्री के बाहर जाने से पहले इसे उछाल दिया। डीप वैकवर्ड स्क्वायर लेग पर साई सुदर्शन तैनात थे। वह जडेजा के पास पहुंचे और कैच लपका। इस तरह से भारत की शॉर्ट बॉल की रणनीति कारगर साबित हुई। प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरा विकेट मिल गया। जेमी स्मिथ ने 52 गेंद पर 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 40 रन बनाए।