भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल सीजन का अंत जीत के साथ किया। उसने इस सीजन की शुरुआत भी जीत के साथ की थी। यह साल खत्म होने के साथ ही 2020 के दशक के शुरुआत भी हो जाएगी। टीम इंडिया के पिछले एक दशक की उपलब्धियों पर नजर डालें तो इंडिया शाइनिंग (India Shining) का विशलेषण बिल्कुल फिट बैठता है। इसी दशक में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया 28 साल बाद फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनी। विराट कोहली की अगुआई में उसने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की।
विराट कोहली के लिए निजी रूप से भी काफी खास रहा। विराट कोहली ने 20 जून 2011 को किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, वे इससे पहले 18 अगस्त 2008 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर अपने वनडे करियर की शुरुआत कर चुके थे। विराट ने पहला टी20 मैच 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
विराट ने अब तक कुल 401 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 21444 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 70 शतक हैं। यदि इस दशक की बात करें तो विराट कोहली ने किसी भी दूसरे क्रिकेटर से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक और रन बनाए हैं। विराट ने इस दशक में 386 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 57.58 के औसत से 20960 रन बनाए हैं। इसमें उनके 69 शतक हैं।
दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं। अमला ने 286 मैचों में 48.05 के औसत से 15185 रन बनाए हैं। उनके कुल 47 शतक हैं। इसका मतलब विराट के दूसरे नंबर पर काबिज क्रिकेटर से 5775 रन ज्यादा हैं। वहीं, उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 22 अधिक है।
इस दशक में विकेट लेने के मामले में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नंबर वन पर हैं। उन्होंने इस दशक में 227 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3.47 की इकॉनमी और 27.15 के औसत से 564 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने इस दौरान 179 मैचों में 2.95 की इकॉनमी और 24.99 के औसत से 535 विकेट लिए हैं।
अश्विन ने 5 जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 12 जून 2010 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अश्विन ने टेस्ट करियर की शुरुआत 6 नवंबर 2011 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से की थी।
विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड भी बनाए
- सबसे ज्यादा रन: 11125
- सबसे ज्यादा शतक: 42
- सबसे ज्यादा अर्धशतक: 52
- सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बने: 35
- सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज बने: 7
- सबसे ज्यादा चौके लगाए: 1038
- बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़े: 117
- बतौर क्रिकेटर सबसे ज्यादा मैच खेले: 227