दक्षिण अफ्रीका के हाथों पांच मैचों की शृंखला में मिली हार के बावजूद भारत ताजा आइसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम को वनडे शृंखला में 2 . 3 से पराजय झेलनी पड़ी थी। वह वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया (127 अंक) से 13 अंक पीछे है। दक्षिण अफ्रीका 112 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
इस बीच आठवें स्थान पर काबिज पाकिस्तान और छठी पायदान पर काबिज इंग्लैंड चार मैचों की शृंखला में एक दूसरे से खेलेंगे। टी20 रैंकिंग में भारत और श्रीलंका छठे स्थान पर है।