भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL X) को शुक्रवार (9 मई) को संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट करने का फैसला किया। इससे पहले रावलपिंडी में कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच गुरुवार (8 मई) के मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “पीसीबी आज पुष्टि करता है कि पीएसएल एक्स के शेष मैचों को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। इस तरह स पहले रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में निर्धारित अंतिम आठ मैच अब यूएई में आयोजित किए जाएंगे। कुछ समय में मैचों का शेड्यूल, दिन और वेन्यू की जानकारी साझा की जाएगी।”

भारत पर अनर्गल आरोप लगाए

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत पर अनर्गल आरोप लगाते हुए कहा कि पीसीबी ने बाकी बचे मैचों को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया है ताकि घरेलू और विदेशी क्रिकेटरों को नुकसान न पहुंचे। इस बीच द टेलीग्राफ ने रिपोर्ट दी थी कि पीएसएल का हिस्सा इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश लौटने पर विचार कर रहे हैं।

आईपीएल 2025 पर भी संकट के बादल

भारत-पाकिस्तान में तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पश्चिमी सीमा पर गुरुवार (8 मई) को अभूतपूर्व ब्लैकआउट देखने को मिला। इसके कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2025 के मैच को बीच रोककर रद्द कर दिया गया। आसपास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी के कारण मैच रद्द करना पड़ा।

आईपीएल 2025 पर बीसीसीआई कब लेगा फैसला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) शुक्रवार (9 मई) को आईपीएल 2025 को आगे जारी रखने पर फैसला लेगा। इसके लिए उसने सरकार से परामर्श किया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी खिलाड़ी चिंतित हैं। वह घर लौटना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों को स्थिति की जानकारी दे रही हैं। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि अगर कोई जाना चाहेगा तो उसे यात्रा की सुविधा दी जाएगी। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें