पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने भारत के खिलाफ एक तीखा हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डाल दी, जिसने दोनों देशों के बीच पहले से चले आ रहे तनाव को और भड़का दिया है। 9 मई को X पर शेयर की गई पोस्ट में यूसुफ ने भारत की बीजेपी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को “आतंकी संगठन” करार दे दिया। इस पोस्ट के बाद उसके कमेंट सेक्शन में लगातार भारतीय यूजर्स द्वारा अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ये बयान ऐसे समय पर आ रहा है जब दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात चल रहे हैं और पाकिस्तान की तरफ से लगातार नापाक हरकतें की जा रहीं हैं वहीं भारतीय सेना उनकी हर हरकतों का जवाब दे रही है।
यूसुफ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “RSS-समर्थित भारतीय सरकार बीजेपी एक आतंकी संगठन से कम नहीं है-अपने पड़ोसियों को डराने, खासकर सिखों और मुसलमानों को दबाने और अपनी ही जनता पर झूठे हमले करने में लगी है ताकि वह अपने एजेंडे को आगे बढ़ा सके। यूसुफ ने आगे लिखा कि पाक एक गर्विल राष्ट्र हैं और वो अपने साहसी सशस्त्र बलों का समर्थन करता है। अल्लाह हमारी रक्षा करे और हमारा मार्गदर्शन करे।”
सोशल मीडिया पर भिड़े भारत पाक यूजर्स
यूसुफ का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब भारत और पाकिस्तान पहले ही कई मुद्दों पर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। उनकी इस पोस्ट ने दोनों देशों के सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तीखी बहस छेड़ दी। जहां कुछ लोग उनके विचारों से सहमत नजर आए, वहीं भारतीय यूजर्स ने इसे “बेबुनियाद” और “भड़काऊ” बताते हुए उनकी कड़ी आलोचना की। एक भारतीय यूजर ने लिखा, “यह शर्मनाक है कि एक पूर्व क्रिकेटर इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना बातें कर रहा है।” दूसरी ओर, एक पाकिस्तानी यूजर ने यूसुफ का समर्थन करते हुए कहा, “उन्होंने सच बोला है, भारत का असली चेहरा अब सामने आ रहा है।”
यूसुफ के अतीत पर भी उठे सवाल
मोहम्मद यूसुफ, जो अपने क्रिकेट करियर में शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, रिटायरमेंट के बाद अक्सर भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर अपनी राय रखते रहे हैं। लेकिन इस बार उनकी पोस्ट ने धार्मिक और राजनीतिक संवेदनशीलता को छू लिया है, जिसके चलते इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स ने उनके अतीत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “ये व्यक्ति खुद दबाव में ईसाई से मुस्लिम बना है, कभी इसका नाम यूसुफ योहाना था। पूरी दुनिया जानती है आतंकी कौन है और उसी आतंकियों के डर से तुम मुस्लिम बने हो।”
एक अन्य यूजर ने यूसुफ के धर्म परिवर्तन पर सवाल उठाते हुए कहा, “तुमने लालच में आकर पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने के लिए धर्म परिवर्तन किया, फिर भी तुमको बाहर कर दिया गया।” वहीं, एक और कमेंट में तीखा हमला करते हुए लिखा गया, “पाकिस्तानी सेना कायर है और तुम एक आतंकवादी देश से आते हो।”
फिलहाल, भारत सरकार या बीजेपी की ओर से इस पोस्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मोहम्मद यूसुफ की इस पोस्ट ने न सिर्फ राजनीतिक बहस को जन्म दिया है, बल्कि उनके निजी जीवन और फैसलों को भी कटघरे में ला खड़ा किया है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।