मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल ने बुधवार (30 मार्च) को आसान जीत के साथ इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन गत चैंपियन के श्रीकांत सहित भारतीय पुरुष खिलाड़ी बुधवार को यहां पहले दौर में हारकर बाहर हो गये। महिला एकल में मौजूदा चैंपियन साइना, पी वी सिंधु और रितुपर्णा दास ने बुधवार को यहां सिरीफोर्ट स्टेडियम में 300,000 डॉलर ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट के पहले दौर में आसान जीत दर्ज की।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने हमवतन तनवी लाड को 34 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-13 से पराजित किया। सिंधु ने इटली जीनाइन सिकोगनीन को केवल 18 मिनट में 21-8, 21-8 से शिकस्त दी जबकि रितुपर्णा दास ने एक अन्य महिला एकल मैच में हमवतन अनुरा प्रभुदेसाई को 21-18, 21-15 से हराया। विश्व में छठे नंबर की साइना का अगला मुकाबला थाईलैंड निटचाओन जिंडापोल से होगा। सिंधु को अब थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरांगफन से भिड़ना है जबकि रितुपर्णा पूर्व आल इंग्लैंड चैंपियन थाई खिलाड़ी रतचानोक इंतनोन से भिड़ेगी।
इस बीच पुरुष एकल में श्रीकांत को ऑल इंग्लैंड के फाइनलिस्ट चीनी खिलाड़ी तियान हुवेई के हाथों एक घंटे 23 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 13-21 21-17 22-24 से हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत ने फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के दौरान तियान को हराया था। ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के शुरुआती दौर में दो बार के ओलंपिक रजत पदकधारी ली चोंग वेई को हराकर चौंकाने वाले बी साई प्रणीत इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो से 20-22, 13-21 से हार गये जबकि अजय जयराम पुरुष एकल के शुरुआती दौर में निर्णायक गेम में 11-7 और 19-17 की बढ़त को गंवाकर जर्मनी के मार्क ज्वेलबलर से 12-21, 21-13, 19-21 से पराजित हो गये।
महिलाओं की एकल खिलाड़ी रूथविका शिवानी गाडे को भी छठी वरीयता प्राप्त चीन की वांग शिजियान से 19-21, 14-21 से शिकस्त मिली, जो इस महीने के शुरू में ऑल इंग्लैंड के फाइनल्स में पहुंची थी। पुरुष युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर ने अर्जुन कुमार रेड्डी मालगाड़ी और संतोष रावुरी की जोड़ी को 21-17, 21-16 से पराजित किया।
मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी की एक अन्य भारतीय युगल जोड़ी ने हमवतन विनीत मैनुअल और एस संजीत को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। पिछले साल मेक्सिको ओपन जीतने वाली इस जोड़ी ने 21-13, 21-13 से जीत दर्ज की। मनु ने फिर अश्विनी पोनप्पा के साथ जोड़ी बनाते हुए हमवतन कपिल चौधरी और स्मृति नागरकोटी को मिश्रित युगल मैच में 21-7, 21-3 से शिकस्त दी।
वहीं प्रणव और सिक्की रेड्डी ने एक अन्य मिश्रित युगल मुकाबले में कोरिया के सोलग्यू चोई और इयोम हये वोन को रोमांचक मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-14 से मात दी। महिलाओं के युगल में भारत की मोहिता सहदेव और संजना संतोष ने हमवतन स्मृति नागरकोटी और पारसा नक्वी को 21-19, 21-7 से हराया।