पूर्व भारतीय डेविस कप खिलाड़ी मेहश भूपति का मानना है कि विश्व ग्रुप के प्लेऑफ मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। अपने चमत्कारिक प्रदर्शन के बाद ही भारत की उम्मीदें बंधती हैं। उन्होंने जानकारी दी कि चेक गणराज्य अगले महीने होने वाले डेविस कप प्लेऑफ मुकाबले के लिए अपनी मजबूत टीम भेजेगा। जाहिर है कि भारत के लिए एलीट विश्व ग्रुप में जगह बनानी है तो बड़ा उलटफेर करना होगा। भूपति ने कहा कि वैसे भी प्लेऑफ के मुकाबले हमेशा कठिन रहे हैं।
दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी टामस बर्डीच और कई बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राडेक स्टेपनेक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे लेकिन टूर खिलाड़ियों के संपर्क में रहने वाले भूपति ने कहा कि ये भारत के खिलाफ खेलेंगे। भूपति ने यहां आइपीटीएल कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार की शाम मुझे टामस बर्डीच का संदेश मिला और वे होटल के बारे में जानकारी मांग रहे थे। वे अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ आ रहे हैं। इसलिए मुकाबला कड़ा होने वाला है। तीन बार के चैंपियन (1980, 2012 और 2013) चेक गणराज्य ने अब तक आधिकारिक रू प से टीम की घोषणा नहीं की है।
भूपति ने कहा कि जब आप बर्डीच और स्टेपनेक के स्तर के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो घरेलू हालात का फायदा जैसी कुछ चीज नहीं होती। भूपति ने कहा कि चेक गणराज्य ने पिछले चार साल में दो खिताब जीते हैं, इसलिए यह काफी मुश्किल मुकाबला होने वाला है। हमें राडेक स्टेपनेक और टामस बर्डीच के खिलाफ खेलना है, इसलिए अगर मौका बनाना है तो हमारे खिलाड़ियों को चमत्कार करना होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। विश्व गु्रप प्ले आफ मुकाबला आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में 18 से 20 सितंबर तक खेला जाएगा।
भूपति के सहयोग से जर्मनी में ट्रेनिंग करने वाले विंबलडन के जूनियर डबल्स चैंपियन सुमित नागल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सुमित को जूनियर विंबलडन युगल खिताब जीतने से काफी आत्मविश्वास मिलेगा। जूनियर से सीनियर स्तर पर आने वाला बदलाव 200 कदम चलने जैसा है और उसे एक बार में एक कदम उठाना होगा। अगले तीन से चार साल साल उसके लिए अहम होंगे। हम उन्हें हर संभव सहयोग देने का प्रयास करेंगे।