Ind vs Aus, India vs
टीम में आर अश्विन और कुलदीप यादव का नाम भी शामिल हैं। वहीं ईशांत शर्मा को टीम से बाहर रखा गया। इन खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका किन खिलाड़ियों को मिलेगा इसका फैसला तो मैच के दिन ही होगा। हालांकि, अश्विन की जगह अभी पूरी तरह पक्की नहीं है। क्योंकि वे हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, के.एल. राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
संभावित प्लेइंग इलेवन–
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल के.एल. राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।
पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कमिंस भविष्य में टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, कमिंस ने मौजूदा कप्तान टिम पेन की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस समय शानदार काम कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवाने की संभावना से परेशान नहीं है और यहां चौथे टेस्ट में उसका ध्यान प्रतिस्पर्धी होने पर रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत कभी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है लेकिन मौजूदा श्रृंखला में मेहमान टीम 2-1 से आगे है और इतिहास रचने के लिए गुरुवार से हो रहे टेस्ट में विराट कोहली की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की दरकार है।
अश्विन की चोट से चर्चा कोहली के पीठ दर्द तक पहुंच गयी जो पिछले कुछ समय से इससे जूझ रहे हैं। कोहली मेलबर्न टेस्ट के दौरान दर्द में थे और क्षेत्ररक्षण करते हुए भी वह अपनी कमर पर थपथपाते हुए देखे गये लेकिन अब उन्होंने इससे निपटना सीख लिया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन की लगातार दो विदेशी दौरों पर ‘एक तरह की चोटें’ चिंता का विषय हैं और इस ऑफ स्पिनर को इन्हें ठीक करने पर ध्यान लगाना चाहिए।
केएल राहुल सिडनी टेस्ट में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। राहुल को 13 सदस्य वाली टीम में शामिल किया गया है। अगर राहुल चौथा टेस्ट खेलते हैं तो हनुमा विहारी वापस छठे स्थान पर खेलते नजर आएंगे।
ईशांत शर्मा को टीम से बाहर किए जाने पर भारतीय फैंस निराश नजर आ रहे हैं। कप्तानी कोहली के ईशांत की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल करने के फैसले को फैंस गलत बता रहे हैं।
कमिंस ने भारत के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 27 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे, जो कि करियर की उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।
भारतीय टीम इस सीरीज में पहली बार कुलदीप यादव को खेलने का मौका दे सकती है। टीम ने 13 सदस्य की टीम घोषणा में यादव का नाम शामिल किया है।
विदेशों में जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। कोहली सिडनी टेस्ट जीत ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
विराट कोहली की कप्तानी में विदेशों में भारत अब तक 11 मैचों में जीत हासिल कर चुका है। वहीं बिशन सिंह बेदी और मुश्ताक मोहम्मद ऑस्ट्रेलिया में अब तक दो जीत हासिल कर चुके हैं। कप्तान विराट कोहली अगर सिडनी टेस्ट जीत लेते हैं तो वह विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
बता दें कि भारत तीन मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया में हो रही टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए भारत की नजर जीत पर होगी।
अश्विन की जगह को लेकर टीम में संशय बना हुआ है। हालांकि रविंद्र जडेजा और चायनामैन कुलदीप यादव टीम में उनके स्पॉट को भर सकते हैं।