Ind vs Aus, India vs Australia 4th Test Match Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और अहम मुकाबला गुरुवार (3 जनवरी 2019) को सिडनी में खेला जाना है। इस मैच के लिए बीसीसीआई ने बुधवार को टीम इंडिया के 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में केएल राहुल समेत दो और खिलाड़ियों शामिल किया गया है।

टीम में आर अश्विन और कुलदीप यादव का नाम भी शामिल हैं। वहीं ईशांत शर्मा को टीम से बाहर रखा गया। इन खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका किन खिलाड़ियों को मिलेगा इसका फैसला तो मैच के दिन ही होगा। हालांकि, अश्विन की जगह अभी पूरी तरह पक्की नहीं है। क्योंकि वे हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, के.एल. राहुल,  चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल के.एल. राहुल,  चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।

Live Blog

15:03 (IST)02 Jan 2019
कमिंस ने की पेन की तारीफ

पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कमिंस भविष्य में टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं। हालांकि, कमिंस ने मौजूदा कप्तान टिम पेन की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस समय शानदार काम कर रहे हैं।

13:53 (IST)02 Jan 2019
सीरीज गंवाने से परेशान नहीं ऑस्ट्रेलिया: पेन

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवाने की संभावना से परेशान नहीं है और यहां चौथे टेस्ट में उसका ध्यान प्रतिस्पर्धी होने पर रहेगा। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत कभी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है लेकिन मौजूदा श्रृंखला में मेहमान टीम 2-1 से आगे है और इतिहास रचने के लिए गुरुवार से हो रहे टेस्ट में विराट कोहली की टीम को मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की दरकार है।

13:32 (IST)02 Jan 2019
मेलबर्न में कोहली को भी हुई थी समस्या

अश्विन की चोट से चर्चा कोहली के पीठ दर्द तक पहुंच गयी जो पिछले कुछ समय से इससे जूझ रहे हैं। कोहली मेलबर्न टेस्ट के दौरान दर्द में थे और क्षेत्ररक्षण करते हुए भी वह अपनी कमर पर थपथपाते हुए देखे गये लेकिन अब उन्होंने इससे निपटना सीख लिया है।

13:15 (IST)02 Jan 2019
अश्विन की चोट पर बोले कप्तान कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन की लगातार दो विदेशी दौरों पर ‘एक तरह की चोटें’ चिंता का विषय हैं और इस ऑफ  स्पिनर को इन्हें ठीक करने पर ध्यान लगाना चाहिए।

12:45 (IST)02 Jan 2019
सिडनी टेस्ट में राहुल की वापसी!

केएल राहुल सिडनी टेस्ट में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। राहुल को 13 सदस्य वाली टीम में शामिल किया गया है। अगर राहुल चौथा टेस्ट खेलते हैं तो हनुमा विहारी वापस छठे स्थान पर खेलते नजर आएंगे। 

12:18 (IST)02 Jan 2019
टीम से बाहर किए गए ईशांत

ईशांत शर्मा को टीम से बाहर किए जाने पर भारतीय फैंस निराश नजर आ रहे हैं। कप्तानी कोहली के ईशांत की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल करने के फैसले को फैंस गलत बता रहे हैं। 

11:52 (IST)02 Jan 2019
कमिंस से रहना होगा सावधान

कमिंस ने भारत के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 27 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे, जो कि करियर की उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है।

11:29 (IST)02 Jan 2019
कुलदीप को मिल सकता है मौका

भारतीय टीम इस सीरीज में पहली बार कुलदीप यादव को खेलने का मौका दे सकती है। टीम ने 13 सदस्य की टीम घोषणा में यादव का नाम शामिल किया है।

11:02 (IST)02 Jan 2019
कोहली निकल सकते हैं गांगुली से आगे

विदेशों में जीत दिलाने के मामले में विराट कोहली सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। कोहली सिडनी टेस्ट जीत ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

10:40 (IST)02 Jan 2019
कोहली के नाम दर्ज हो सकता है ये रिकॉर्ड

विराट कोहली की कप्तानी में विदेशों में भारत अब तक 11 मैचों में जीत हासिल कर चुका है। वहीं बिशन सिंह बेदी और मुश्ताक मोहम्मद ऑस्ट्रेलिया में अब तक दो जीत हासिल कर चुके हैं। कप्तान विराट कोहली अगर सिडनी टेस्ट जीत लेते हैं तो वह विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

10:18 (IST)02 Jan 2019
सीरीज जीत पर होगी भारत की नजर

बता दें कि भारत तीन मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया में हो रही टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए भारत की नजर जीत पर होगी।

09:45 (IST)02 Jan 2019
अश्विन की जगह ले सकते हैं कुलदीप

अश्विन की  जगह को लेकर टीम में संशय बना हुआ है। हालांकि रविंद्र जडेजा और चायनामैन कुलदीप यादव टीम में उनके स्पॉट को भर सकते हैं।