भारत-श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका को तगड़ा झटका लग चुका है। टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल निमोनिया के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं और फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बता दें कि चांडीमल को एंजेलो मैथ्यूज के स्थान पर कप्तान सौंपी गई थी और जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने एकलौते टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। ऐसे में उनके टीम से बाहर हो जाने के चलते रंगना हेराथ को कमान सौंपी गई है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि चांडीमल दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे।

भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। ये सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

इसके बाद 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इकलौता टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम में लोकेश राहुल के अलावा रोहित शर्मा, इशांत शर्मा का भी टेस्‍ट टीम में कमबैक हुआ था। साथ ही चोटिल मुरली विजय के बदले शिखर धवन को इस दौरे के लिए मौका दिया गया है।

भारत ने इससे ठीक पहले वेस्टइंडीज को एकदिवसीय सीरीज में मात दी है। हालांकि वो 50-50 ओवर के मैच थे और भारत ने काफी वक्त से टेस्ट नहीं खेला है मगर श्रीलंका भी जिम्बाब्वे के सामने बेहद खराब दौर से गुजरी है। ऐसे में भारत विपक्षी टीम पर हावी दिख रहा है।

3 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्‍तान), शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे (उप कप्‍तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।