भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (18 मार्च) को खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। भारत ने यह मैच 8 रन से जीत लिया।

चौथे टी20 में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। इशान किशन को ग्रोइन इंजरी हो गई है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर आखिरी एकादश में शामिल किए गए।

इस मैच के बाद सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हो गईं। दोनों टीमें इस मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं।

India vs England 4th T20 LIVE: चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यहां क्लिक करें

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर।

India vs England 4th T20 Live Cricket Score Online: यहां जानिए चौथे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Live Blog

19:27 (IST)18 Mar 2021
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की बराबरी की

चौथे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। जोफ्रा आर्चर ने ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा का खुद ही कैच पकड़ लिया। रोहित एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 27 रन था।

19:27 (IST)18 Mar 2021
सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की बराबरी की

चौथे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। जोफ्रा आर्चर ने ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा का खुद ही कैच पकड़ लिया। रोहित एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 27 रन था।

19:11 (IST)18 Mar 2021
रोहित ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का

भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद पहला ओवर लेकर आए। रोहित ने उनकी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। रोहित ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। रोहित ने पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक केएल राहुल को दी। राहुल ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला।

18:19 (IST)18 Mar 2021
डेविड मलान के पास इतिहास रचने का मौका

डेविड मलान टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन बल्लेबाज हैं। आज उनके सामने सबसे कम पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। उनके टी20 इंटरनेशनल में अभी 921 रन हैं। यदि वह इस मैच में यानी अपनी 22वीं पारी में 79 रन बना लेते हैं तो वह पाकिस्तान के बाबर आजम के 26 पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

18:16 (IST)18 Mar 2021
टॉस बन सकता है बॉस

अब तक इस सीरीज में टॉस की भूमिका अहम रही है। तीनों मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हारी है। भारत ने पहले और तीसरे टी20 में टॉस हारकर बल्लेबाजी की। उसने क्रमशः 7 विकेट पर 124 और 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में 6 विकेट पर 164 रन का स्कोर किया। इसका मतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 या उससे ज्यादा का लक्ष्य देना होगा। हालांकि, इतना लक्ष्य भी जीत की गारंटी नहीं होगा, क्योंकि रात में हल्की ओस में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।

17:52 (IST)18 Mar 2021
हार के बाद कोहली ने दिए थे बदलाव के संकेत

तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने इंडिया को आसानी से हरा दिया था। इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे टी20 में टीम में बदलाव के संकेत दिए थे। कोहली ने कहा था कि उन्हें एक बार फिर टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा। दरअसल, कोहली चौथे टी20 में छह गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरने की बात कर रहे थे।

17:33 (IST)18 Mar 2021
राहुल का फॉर्म टीम की चिंता का कारण

टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में सीरीज़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं इंग्लैंड की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी. विराट सेना के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।

16:30 (IST)18 Mar 2021
पहले बैटिंग की तो 180+ का स्कोर बनाना होगा

इस सीरीज में अब तक टॉस की भूमिका काफी अहम रही है। तीनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हारी है। भारत ने पहले और तीसरे टी-20 में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 124/7 और 156/6 का स्कोर बनाया। वहीं, इंग्लैंड ने दूसरे मैच में 164/6 का स्कोर बनाया। यानी पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर टीमों को होड़ में बने रहना है तो 180 प्लस का स्कोर बनाना ही होगा। इसके बावजूद जीत की गारंटी नहीं होगी, क्योंकि रात में हल्की ओस में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।

13:56 (IST)18 Mar 2021
पावर-प्ले का प्रदर्शन सुधारना जरूरी

भारत ने तीन मैचों में पावर-प्ले के कुल 18 ओ‌वर में 96 बनाने में 7 विकेट गंवाए हैं। वहीं, इंग्लैंड ने 18 ओ‌वर में दो विकेट खोकर 151 रन बनाए। तीसरे मुकाबले में भारत ने पावर-प्ले के 6 ओवर में सिर्फ 24/3 रन बनाए। वहीं, इंग्लैंड ने 57/1 रन बना दिए। दूसरे टी-20 में भारत का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा था। उस मैच में भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 44 रन बनाए। पहले मैच में भारत ने 6 ओवर में 22/3 रन बनाए वहीं, इंग्लैंड ने 50/0 रन बनाए।

13:38 (IST)18 Mar 2021
चहल की जगह आ सकते हैं तेवतिया

शार्दूल ठाकुर लोअर ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज भी हैं। अगर वे बाहर होते हैं तो निचले क्रम में बैटिंग में समर्थ गेंदबाज की जरूरत होगी। राहुल तेवतिया यह भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। इस स्थिति में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ सकता है। तेवतिया को मौका मिला तो वे इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे मैच में डेब्यू किया था।

12:13 (IST)18 Mar 2021
तेजी के लिए सैनी को मिल सकता है मौका

भारत ने पिछले दो मुकाबलों में बतौर पेसर भुवनेश्वर कुमार और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया था। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने तीसरे पेसर की भूमिका निभाई थी। इन तीनों गेंदबाजों की स्पीड 130-135 किलोमीटर प्रतिघंटा के आस-पास रहती है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम को मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे फास्ट गेंदबाजों को उतारने का फायदा मिला है। दोनों ही 145 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका दे सकती है। सैनी 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम हैं।

11:11 (IST)18 Mar 2021
इंग्लैंड के पास खास मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला गुरुवार शाम 7ः00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतती है तो वह पिछले दो साल में भारत को किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हराने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत को फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद से भारत लगातार 6 टी-20 सीरीज से अजेय है। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव कर सकते हैं।