यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इस समय विवादों में फंसे हुए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो में उनके बयान से हंगामा बच गया है। पुलिस रिपोर्ट से लेकर संसद तक में यह मुद्दा पहुंच गया। रणवीर के इस विवाद में फंसते ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी उनसे किनारा कर लिया है। रणवीर विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। हालांकि अब रणवीर के पसंदीदा स्टार ही उनसे कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते।

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा

सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करके दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली रणवीर इलाहबादिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे। हालांकि विवाद के बाद कोहली की फोलोउिंग लिस्ट में रणवीर का नाम नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली ने विवाद के बाद ही रणवीर को अनफॉलो किया है। विवादित बयान के बाद दावा किया किया जा रहा है कि उनके 8 हजार से अधिक फॉलोअर्स कम हो गए हैं। बॉलीवुड से भी कई सितारों ने रणवीर पर वीडियो बनाकर काफी नाराजगी जताई। कई नेताओं ने भी एक्शन की मांग की।

विराट कोहली के बड़े फैन हैं रणवीर इलाहाबादिया

वह नहीं चाहते कि किसी भी तरह उनका नाम जोड़ा जाए। विराट कोहली कभी रणवीर के पोडकास्ट पर तो नहीं आए लेकिन उन्होंने अपने शो पर कई बार खुद को विराट का फैन बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो ये कह चुके थे कि जिस दिन विराट कोहली उनके पॉडकास्ट में आएंगे, वो उनका आखिरी पॉडकास्ट होगा।

विवाद में फंसे थे रणवीर

यूट्यूबर रणवीर ने माता-पिता और परिवार को लेकर अश्लील कमेंट किया था। इसके बाद यूट्यूबर रणवीर, कॉमेडियन समय रैना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गईं। हंगामे के बाद कॉमेडियन समय रैना ने चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं। गुवाहाटी पुलिस की टीम ने रणवीर इलाहाबदिया को उनके और गुवाहाटी के अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ़ दर्ज की गई एफआईआर के सिलसिले में नोटिस भेजा है।