महिला विश्व कप की शुरुआत 24 जून से होने जा रही है। भारत इस दिन मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगा। वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेला। इस मैच में भारतीय महिलाओं के सामने श्रीलंकाई महिला टीम बिल्कुल बेबस नजर आई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 275 रन बनाए। इस दौरान पूनम राउत (69) और स्मृति मंधाना (44) के रूप में भारत की सलामी जोड़ी ने 92 रनों की साझेदारी की। इसके बाद मिताली राज ने कप्तानी पारी खेलते हुए 89 गेंदों में 11 चौकों की मदद से शानदार 85 रन बनाए। वहीं बात अगर श्रीलंका की गेंदबाजी की करें तो अमा कंचन 49 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रही।

टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका को महज 6 रन पर ही पहला झटका लग गया। उनकी ओर से सुरंगिका ने सबसे अधिक 49 रन बनाए वहीं श्रीपली वीराकोडी 39 रन बना सकी। श्रीलंका 144 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुका था। इसके बाद उसके विकेटों का पतझड़ ही लग गया और इस टीम ने 12 रन के अंदर अपने शेष पांचों विकेट गंवा दिए। आलम ये रहा कि श्रीलंका की टीम 48.4 ओवर में महज 166 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 7 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके। भारत ने इस मैच को 109 रनों से जीत लिया।

ये है विश्व कप का पूरा शेड्यूल।

बता दें कि सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम 7 मैच खेलेगी। इस दौरान 2 जुलाई को उसका सामना पाकिस्तान से होगा। ये मैच बेहद रोमांचक होने जा रहा है। फैंस का मानना है कि इस मैच में भारतीय महिलाएं पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की हार का बदला लेगी।

विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम :
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम राउत, दिप्ती शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुष्मा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजत पारिनी

भारतीय टीम के मुकाबले:
पहला मैच : 24 जून बनाम इंग्लैंड
दूसरा मैच: 29 जून बनाम वेस्टइंडीज
तीसरा मैच: 2 जुलाई बनाम पाकिस्तान
चौथा मैच: 5 जुलाई बनाम श्रीलंका
पांचवां मैच: 8 जुलाई बनाम दक्षिण अफ्रीका<br /> छठा मैच: 12 जुलाई बनाम ऑस्ट्रेलिया
सातवां मैच: 15 जुलाई बनाम न्यूजीलैंड