क्रिकेट में टीम इंडिया ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी बादशाहत का लोहा मनवाया। अब भारत की मंशा साल 2018 में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखने की होगी। हालांकि अगले साल उसे अधिकतर मैच घर से बाहर ही खेलने हैं, जो इस युवा और संतुलित मानी जाने वाली टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। साल 2017 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टेस्ट कप्तान कोहली ने इस बागडोर को सीमित ओवरों में बखूबी संभाला और पहली सीरीज में इंग्लैंड को मात दी। इंग्लैंड को वनडे और टी-20 में शिकस्त देने के बाद भारत ने टेस्ट में अपने विजय क्रम को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट में भी जारी रखा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इसके बाद बेहतरीन फॉर्म के साथ भारतीय टीम इंग्लैंड की जमीन पर चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पहुंची। भारत इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उम्मीद के मुताबिक उसने प्रदर्शन भी किया और फाइनल में जगह बनाई, लेकिन फिर वो हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। फाइनल भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हाथों हार गया।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने जबानों को 3-1 से हराया, लेकिन इकलौते टी-20 में हार गई। वहीं श्रीलंका को उसी के घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया। इसके बाद वनडे सीरीज में भी 5-0 और एकलौते टी-20 में भी मात दी। श्रीलंका से लौटने के बाद भारत ने एक बार फिर आस्ट्रेलिया की मेजबानी की और उसे सीमित ओवरों में करारी शिकस्त दी। वनडे सीरीज पर भारत ने ना सिर्फ 4-1 से कब्जा जमाया बल्कि टी-20 में कंगारुओं को हराया। इसके बाद भारत ने तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी की और दोनों प्रारूप में उसे शिकस्त दी।

भारत का विजय क्रम यहीं नहीं रुका। उसने मेहमान श्रीलंका को वनडे सीरीज में 2-1 और टी-20 में 3-0 से मात देते हुए साल का अंत द्विपक्षीय सीरीज में अपारिजत रहते हुए किया। भारत ने साल का अंत टेस्ट में पहले स्थान तथा टी-20 और वनडे में दूसरे स्थान के साथ किया। तो आइए, नजर डालते हैं साल 2018 में भारत के शिड्यूल पर…

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी20)

पहला टेस्ट, 05-09 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

दूसरा टेस्ट, 13 जनवरी-17 जनवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टेस्ट, 24 जनवरी-28 जनवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम, जोहेन्सबर्ग

पहला वनडे, 01 फरवरी: किंग्समीड, डरबन

दूसरा वनडे , 04 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा वनडे , 07 फरवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

चौथा वनडे , 10 फरवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम

पांचवां वनडे , 13 फरवरी: सेंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

छठा वनडे ,16 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

पहला टी20 , 18 फरवरी: न्यू वॉन्ड्रर्स स्टेडियम

दूसरा टी20 , 21 फरवरी: सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन

तीसरा टी20 , 24 फरवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन

8 मार्च-20 मार्च: टी20 त्रिकोणीय सीरीज, श्रीलंका (इसमें बांग्लादेश भी शामिल रहेगा)

4 अप्रैल- 31 मई: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11

भारत का इंग्लैंड दौरा (3 टी20, 3 वनडे और 5 टेस्ट) –

पहला टी20 , 3 जुलाई: ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर

दूसरा टी20 , 6 जुलाई: सोफिया गार्डन, कार्डिफ

तीसरा टी20 , 8 जुलाई: काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

पहला वनडे, 12 जुलाई: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

दूसरा वनडे, 14 जुलाई: लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा वनडे, 17 जुलाई: लीड्स

पहला टेस्ट, 01-05 अगस्त: एजबेस्टन, बर्मिंघम

दूसरा टेस्ट, 09-13 अगस्त: लॉर्ड्स, लंदन

तीसरा टेस्ट, 18-22 अगस्त: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

चौथा टेस्ट, 30 अगस्त-3 सितंबर: द रोज बॉउल, साउथंप्टन

पांचवां टेस्ट, 07-11 सितंबर: ओवल, लंदन

सितंबर: एशिया कप

अक्टूबर-नवंबर: वेस्टइंडीज का भारत दौरा (3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20)

नवंबर-दिसंबर: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (4 टेस्ट)