भारतीय टीम के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने टी20 में दुनिया फतह की लेकिन टेस्ट अपने घर पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों का रिटायरमेंट भी देखा। भारत जहां टी20 में सबसे सफल रहा वहीं वनडे में वह एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया।

भारतीय टीम इस सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली दूसरी टीम रही। उन्होंने 15 टेस्ट मुकाबले खेले जिसमें से उन्हें 8 में जीत मिली है, 6 में हार मिली है। वहीं उनका एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। वनडे के मामले में भारत का हाल अच्छा नहीं रहा। टीम ने तीन मुकाबले खेले जिसमें उन्हें एक भी जीत हासिल नहीं हुई। हालांकि टी20 में उनका दबदबा रहा। भारत ने कुल मिलाकर 26 मैच खेले। इसमें से उन्हें 22 में जीत मिली है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

टीममैचजीतहारटाईड्रॉ
इंग्लैंड179800
भारत158601
ऑस्ट्रेलिया96201
न्यूजीलैंड126600
साउथ अफ्रीका106301

वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

टीम मैच जीत हार टाई
श्रीलंका181231
अफगानिस्तान14850
कनाडा15870
अमेरिका12840
ऑस्ट्रेलिया11740
नीदरलैंड्स12750
पाकिस्तान9720
ओमान11640
स्कॉटलैंड11630
वेस्टइंडीज12660
नामीबिया12570
नेपाल14580
बांग्लादेश9360
इंग्लैंड8350
साउथ अफ्रीका9360
यूएई11290
आयरलैंड5140
जिम्बाब्वे9160
भारत3021
न्यूजीलैंड3020

टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

टीममैचजीतहारड्रॉ
भारत262222
यूएई262060
जापान251860
ऑस्ट्रेलिया211740
हॉन्ग कॉन्ग281691
कुवैत261690
साउदी अरब241680
थाईलैंड231580
यूगांडा201550
केन्या191450
वेस्टइंडीज2714120