बीसीसीआई ने गुरुवार को साल 2024-2025 के सीजन के लिए घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिय है। भारतीय टीम का घरेलू सीजन सितंबर में शुरू होगा। भारतीय टीम इस सीजन में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करेगी।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से होगी शुरुआत

भारत अपने घरेलू सीजन की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ करेगा। यह टेस्ट मैच चेन्नई और कानपुर में खेले जाएंगे। इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ ही तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। पहला टी20 धर्मशाला, दूसरा दिल्ली और तीसरा हैदराबाद में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड भी करेगा भारत का दौरा

अक्टूबर महीने में न्यूजीलैंड भारत का दौरा करेगा। दोनों देशों के बीच बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 16 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर वहीं तीसरा टेस्ट 1 से पांच नवंबर के बीच खेला जाएगा।

अगले साल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक सीरीज से होगी। दोनों देशों के बीच पांच टी20 और दो तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम पहले टी20 सीरीज खेलेगी सीरीज का पहला मैच चेन्नई, दूसरा मैच कोलकाता, तीसरा मैच राजकोट, चौथा मैच पुणे और आखिरी टीम20 मुंबई में खेला जाएगा।

बांग्लादेश का भारत दौरा
S. No.दिन और तारीखसमयमैचजगह
1गुरुवार19-Sep-24से23-Sep-249:30 AMपहला टेस्टचेन्नई
2शुक्रवार27-Sep-24से01-Oct-249:30 AMदूसरा टेस्टकानपुर
3रविवार06-Oct-247:00 PMपहला टी20धर्मशाला
4बुधवार09-Oct-247:00 PMदूसरा टी20दिल्ली
5शनिवार12-Oct-247:00 PMतीसरा टी20हैदराबाद
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
S. No.तारीखसमयमैचजगह
1बुधवार16-Oct-24से20-Oct-249:30 AMपहला टेस्टबेंगलुरु
2गुरुवार24-Oct-24से28-Oct-249:30 AMदूसरा टेस्टपुणे
3शुक्रवार01-Nov-24से05-Nov-249:30 AMतीसरा टेस्टमुंबई
इंग्लैंड का भारत दौरा
S. No.तारीखसमयमैचजगह
1बुधवार22-Jan-257:00 PMपहला टी20चेन्नई
2शनिवार25-Jan-257:00 PMदूसरा टी20कोलकाता
3मंगलवार28-Jan-257:00 PMतीसरा टी20राजकोट
4शुक्रवार31-Jan-257:00 PMचौथा टी20पुणे
5रविवार02-Feb-257:00 PMपांचवां टी20मुंबई