इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन रविवार (13 जुलाई) को भारत को बड़ा झटका लगा। चोट के कारण ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं। इस बीच बर्मिंघम टेस्ट के नायक तेज गेंदबाज आकाशदीप भी चोटिल हो गए हैं। चौथे दिन लंच के बाद उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया। आकाशदीप ने लंच से पहले हैरी ब्रूक का अहम विकेट चटकाया।

आकाशदीप का चोटिल होन न सिर्फ लॉर्ड्स टेस्ट बल्कि सीरीज में बचे 2 अन्य मैच से पहले भी भारत के लिए झटका है। हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। उनकी अनुपस्थिति में भारत के पास मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नितीश रेड्डी के अलावा रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिन विकल्प हैं।

आकाश ने आठ ओवर फेंके और 30 रन दिए

आकाशदीप को मैदान से बाहर जाने से पहले सीमा रेखा के पार घुटने के बल बैठकर टीम फिजियो से बात करते देखा गया। बिहार के इस तेज गेंदबाज ने पहले सत्र में हैरी ब्रूक का अहम विकेट लिया। आकाश ने आठ ओवर फेंके और 30 रन दिए। पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 23 ओवर में 92 रन देकर इंग्लैंड को 387 रन पर समेट दिया। उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को छक्का भी लगाया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हुए थे चोटिल

इंग्लैंड दौरे पर पहला मैच न खेलने वाले आकाशदीप को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी फिटनेस की समस्या हुई थी। सिडनी में 5वें टेस्ट के दौरान कमर में दिक्कत के कारण नहीं खेले थे। इसी मैच में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए वापसी करने पहले कुछ मैच में अनुपलब्ध रहे। सनद रहे कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत केवल 3 मैच खेलना है। लॉर्ड्स में वह दूसरा मैच खेल रहे हैं, ऐसे में आकाशदीप का फिट होना भारत के लिए आवश्यक है।