India beats Bangladesh in Test Series: टीम इंडिया ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 25 दिसंबर 2022 को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया। 145 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए टीम इंडिया (Team India) 74 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 71 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को जीत दिला दी।

रविचंद्रन अश्विन को दूसरी पारी में 41 रन बनाने और दोनों पारियां मिलाकर 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविचंद्रन अश्विन (Sashi Tharoor tweet on Ravichandran Ashwin) की तारीफ करते हुए इंडियन टीम मैनेजमेंट पर तंज कसा। वहीं टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ऑलराउंडर को साइंटिस्ट बताया। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी विचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तारीफ की।

शशि थरूर का इंडियन टीम मैनेजमेंट पर तंज (Shashi Tharoor jibe on Indian Team Management)

टीम इंडिया (Team India) की जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट करके कहा, “टीम इंडिया को रोमांचक टेस्ट मैच में जीत मिली। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और मुझे डर है कि वह अगले मैच से बाहर होंगे।” शशि थरूर (Shashi Tharoor) का इशारा कुलदीप यादव की तरफ था। पहले टेस्ट में वह मैन ऑफ द मैच रहे थे। इसके बाद भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था। इस फैसले को लेकर थरूर ने टीम इंडिया पर तंज कसा।

वीरेंद्र सहवाग ने अश्विन को बताया साइंटिस्ट (Virender Sehwag told Ashwin scientist)

वीरेंद्र सहवाग ने एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें रविचंद्रन अश्विन लैब में प्रयोग करते दिख रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “साइंटिस्ट ने कर दिखाया। किसी तरह से मैच में जीत मिली। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खएली और श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी की।” बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन मैदान पर अलग-अलग प्रयोग करते रहते हैं। आईपीएल 2022 में वह रिटायर्ड आउट के कारण चर्चा में आए थे। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वाइड छोड़कर चतुराई दिखाई थी।

टीम इंडिया की जीत पर दिनेश कार्तिक का ट्वीट (Dinesh Karthik tweet on Team India win)

टीम इंडिया (Team India) की जीत पर विकेटकीपर बल्लेबाद दिनेश कार्तिक ने ट्वीट (Dinesh Karthik Tweet) करके कहा, “रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने दबाव में शानदार बल्लेबाजी। शाबाश टीम इंडिया! इस प्रारूप के लिए इस तरह के और कड़े मुकाबले की जरूरत है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के करीब एक कदम! “