भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 246 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच के बाद 158 रन पर ढेर हो गई और इस प्रकार भारत ने 246 रनों से यह मैच जीत लिया। भारत की ओर से दोनों ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने इंग्लैंड के 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को जो रूट से काफी उम्मीदे थीं,उन्हें विराट कोहली ने एक जीवनदान भी दिया, लेकिव वो इसका फायदा नहीं उठा सके और 25 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले भारत ने रविवार को चौथे दिन के खेल के अंतिम ओवर में कप्तान एलिस्टर कुक (54) को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की थी। मैच के आखिरी दिन सोमवार को दिन के तीसरे और पारी के 63वें ओवर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर जो रूट को जीवनदान दे दिया। विराट कोहली लेग स्लिप पर जो रूट का कैच नहीं ले पाए। अश्विन ने चौथे दिन के स्कोर 87-2 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम को तीसरा झटका दिया जब उन्होंने बेन डकेट को बिना खाता खोले ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करा दिया। अभी इंग्लैंड संभल भी नहीं पाया था कि रवींद्र जडेजा ने मोईन अली को बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर कप्तान कोहली के हाथों कैच करा चौथा झटका दे दिया।

इंग्लैंड को पांचवां झटका ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने दिया। यादव की फुल लेंथ गेंद पर बेन स्टोक्स चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए उनकी गिल्लियां उड़ा गई। स्टोक्स ने 6 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने आदिल राशिद को सातवें विकेट के रूप में अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम जल्दी ही सिमट गई, इंग्लैंड के अंतिम दोनों विकेट जयंत यादव ने लिए।

इंग्लैंड का विकेट पतन : 1/75 (हसीब हमीद- 25), 2/87 (एलिस्टर कुक- 54), 3/92 (बेन डकेट- 0), 4/101 (मोईन अली- 2), 5/115 (बेन स्टोक्स- 6), 6/115 (जो रूट- 25), 7/129 (आदिल राशिद- 4), 8/143 (जफर अंसारी- 0), 9/158 (स्टुअर्ट ब्रॉड- 5), 10/158 (जेम्स एंडरसन- 0)