India vs West Indies, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव (34) और डेब्यूटेंट दीपक हुड्डा (26) रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
पहले खेलते हुए मेहमान टीम महज 176 रनों पर ही सिमट गई थी। युजवेंद्र चहल ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। चहल और सुंदर के अलावा सिराज को एक और प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं। भारत को जीत के लिए 177 रनों का टार्गेट मिला था। भारत ने 28 ओवर में ही 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली।
भारत ने अपने 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर अब 8 फरवरी मंगलवार को खेला जाएगा।
West Indies in India, 3 ODI Series, 2022
India
178/4 (28.0)
West Indies
176 (43.5)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat West Indies by 6 wickets
टीम इंडिया का 999 वनडे में 52% है सक्सेस रेट
इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। पहला विकेट लेते ही उन्होंने वनडे करियर में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए थे। निकोलस पूरन उनका 100वां शिकार बने। अगली गेंद पर कीरोन पोलार्ड को आउट करते ही वह सौरव गांगुली से आगे निकल गए।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेला गया पहला वनडे मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 8 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं युजवेंद्र चहल ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट अपने नाम किए।
ऋषभ पंत 11 रन बनाकर दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए। भारत ने 84 रनों पर पहला विकेट गंवाया था और 116 रनों पर चौथा विकेट गिरा। अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट झटके और अकील हुसैन ने एक विकेट अपने नाम किया। भारत को जीत के लिए 177 रनों की जरूरत है। रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली।
भारत ने 115 रन पर अपना तीसरा विकेट इशान किशन के रूप में गंवा दिया है। अकील हुसैन ने अपनी पहली सफलता हासिल करते हुए किशन को 28 रनों पर पवेलियन भेजा। भारत को जीत के लिए 177 रनों की जरूरत है। 84 रन पर भारत को पहला झटका लगा था और उसी ओवर में विराट कोहली भी 8 रन पर पवेलियन लौट गए थे।
अच्छी शुरुआत के बाद 84 रनों के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है। अल्जारी जोसेफ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 60 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। उसके बाद इसी ओवर में विराट कोहली 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जोसेफ ने एक ओवर में ही दो विकेट अपने नाम किए। भारत का स्कोर 100 के करीब है और अब ऋषभ पंत किशन का साथ देने आए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के 1000वें वनडे मैच में अपना 44वां वनडे अर्धशतक जड़ा है। भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला है। टीम ने 12 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। इशान किशन धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन रोहित का बखूबी साथ निभा रहे हैं।
भारतीय टीम ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक 27 गेंदों पर 30 रन बना लिए हैं। भारत का स्कोर 8 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के 48 रन हो गया है। इशान किशन भी रोहित शर्मा का अच्छा साथ निभा रहे हैं और 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
176 रनों पर वेस्टइंडीज को समेटने के बाद भारतीय टीम ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है। पहले ओवर में केमार रोच ने दो वाइड फेंकी और फिर रोहित शर्मा ने चौके से खाता खोला। पारी के दूसरे ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर इशान किशन बाल-बाल बचे लेकिन उन्होंने भी खाता खोल लिया।
युजवेंद्र चहल के 4 और वाशिंगटन सुंदर के 3 विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 43.5 ओवर में 176 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। भारत को जीत के लिए 177 रनों का टार्गेट मिला है। चहल और सुंदर के अलावा सिराज को एक और प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना दूसरा विकेट लेकर वेस्टइंडीज को 9वां और बड़ा झटका दिया है। अपनी 57 रन की पारी की बदौलत आउट होने से पहले जेसन होल्डर ने स्कोर 160 पार पहुंचाया। एक वक्त 79 रनों पर ही मेहमान टीम ने 7 विकेट गंवा दिए थे। उन्होंने 8वें विकेट के लिए एलन के साथ 78 रन जोड़े।
वाशिंगटन सुंदर ने 78 रनों की पार्टनरशिप के बाद भारत को 8वीं सफलता दिलाई। जेसन होल्डर का अर्धशतक पूरा होते ही फैबियन एलन 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सुंदर का इस पारी में ये तीसरा विकेट था। उनसे पहले युजवेंद्र चहल भी 3 विकेट झटक चुके हैं। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली है।
79 पर टीम के 7 विकेट गिरने के बाद जेसन होल्डर ने विंडीज की पारी को बखूबी संभाला है। उन्होंने फैबियन एलेन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 पार पहुंचा दिया है। उन्होंने इसी के साथ अपने वनडे करियर का 11 वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक जड़ा है।
79 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद जेसन होल्डन और फैबियन एलेन ने वेस्टइंडीज की पारी को बखूबी संभालते हुए स्कोर 150 पार पहुंचा दिया। इससे पहले भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 और वाशिंगटन सुंदर ने 2 सफलताएं अपने नाम की थीं। वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक-एक विकेट मिला था।
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। हरभजन सिंह सहित रैना के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। हरभजन ने लिखा, ‘‘सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ। आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी।’’
प्रसिद्ध कृष्णा ने इस पारी में अपना पहला विकेट लेते हुए अकील हुसैन को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। विंडीज ने 23 ओवर में 79 रनों पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं। अभी तक प्रसिद्ध कृष्णा के इस विकेट के अलावा युजवेंद्र चहल ने 3, वाशिंगटन सुंदर ने 2 और सिराज ने एक विकेट अपने नाम किए हैं।
युजवेंद्र चहल ने अपने दूसरे ओवर में तीसरी सफलता हासिल की। उन्होंने 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शामराह ब्रूक्स को पवेलियन की राह दिखाई। खास यह रहा है कि ब्रूक्स के विकेट का फैसला भी थर्ड अंपायर ने किया। ब्रूक्स 10 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे लपके गए। अंपायर ने पहले पंत और चहल की अपील ठुकरा दी थी। इसके बाद रोहित ने कुछ देर तक अपने साथियों के साथ चर्चा के बाद रिव्यू लिया और ब्रूक्स को पवेलियन लौटना पड़ा।
युजवेंद्र चहल ने भारत के 1000वें वनडे मैच में अपना 100वां वनडे विकेट लेकर विकेटों का शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने एक ही ओवर में पहले निकोलस पूरन और फिर कप्तान कीरोन पोलार्ड को आउट कर आधी मेहमान टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विंडीज की पारी इस वक्त मुश्किल में है और 20 ओवर के बाद टीम ने 71 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। इससे पहले 12वें ओवर में सुंदर ने एक ओवर में दो विकेट झटके थे।
वाशिंगट सुंदर ने अपने पहले स्पेल के तीसरे ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने पहले ओपनर ब्रैंडन किंग को 13 रन पर आउट किया। उसके बाद डीआरएस की मदद से डैरेन ब्रावो को 18 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 12 ओवर में मेहमान टीम ने 45 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
तीसरे ओवर में शाय होप के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद, डैरेन ब्रावो और ओपनर ब्रैंडन किंग ने वेस्टइंडीज की पारी को कुछ हद तक संभाले रखा है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है। पहले 10 ओवर में कैरेबियाई टीम ने 39 रन बनाकर एक विकेट गंवाया। सिराज ने भारत को पहला विकेट दिलाया था।
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पारी के तीसरे ओवर में ही ओपनर शाय होप को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया था। दूसरे ओवर में होप ने पहले दो चौके लगाए और उसके बाद तीसरी गेंद पर प्लेड ऑन हो गए।
मोहम्मद सिराज ने भारतीय गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए पहला ओवर फेंका और एक भी रन नहीं दिया। मेहमान टीम के ब्रैंडन किंग और शाय होप ने पारी की शुरुआत की। दूसरा ओवर ले कर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 रन दिए।
भारत की ओर से अब तक 26 कप्तान वनडे में टीम की अगुआई कर चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 200 मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। उन्होंने 110 मैच में टीम को जीत दिलाई। उनकी और कपिल देव की अगुआई में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन भी बनी। इससे पहले रोहित शर्मा ने 10 बार वनडे में टीम की कमान संभाली थी। तब उन्होंने 8 मैच में जीत हासिल की थी, जबकि 2 में हार झेली थी।
ब्रैंडन किंग, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
सौरव गांगुली के लिए भी टीम इंडिया का यह 1000वां वनडे बहुत खास है। सौरव गांगुली ने मैच से पहले बताया कि टीम इंडिया के 500वें वनडे में मैंने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। संयोग से अब मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष हूं।
टीम इंडिया ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसने 518 जीत हासिल की है, जबकि 431 में हार का सामना करना पड़ा है। नौ मुकाबले टाई रहे हैं, जबकि 41 का नतीजा नहीं निकल पाया। टीम इंडिया के बाद सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। उसने अब तक 958 वनडे खेले हैं। पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। उसने अब तक 936 वनडे खेले हैं।