भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच 2 मैच की अनऑफिशियल सीरीज का पहला टेस्ट सोमवार यानी 9 सितंबर 2019 से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत ए पांच वनडे की अनिधकृत सीरीज पहले ही 4-1 से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में वह टेस्ट सीरीज में जीत के इरादे के साथ उतरेगी। इस मैच में टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथ में है।

शुभमन के लिए यह खुद को साबित करने का बेहतर मौका है। यह कप्तानी उनके लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि एक दिन पहले यानी 8 सितंबर को ही उन्होंने अपना 20वां जन्मदिन मनाया है।

India A vs South Africa A 1st Test LIVE Cricket Score Online

जानिए क्यों कहा जाता है शुभमन गिल को भारत का नया विराट कोहली क्लिक करें

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

भारत ए : ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, शुभमन गिल (कप्तान), जलज सक्सेना, रिकी भुई, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, कृष्णप्पा गौथम, मोहम्मद सिराज, शाहबाज़ नदीम, शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका : पीटर मालन, एडवर्ड मूर, एडेन मार्कराम (कप्तान), जुबेर हमजा, खाया ज़ोंडो, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, सेनुरन जुथुसामी, डेन पिड्ट, लुंगी एनगिडी।

Live Blog

09:39 (IST)09 Sep 2019
शंकर को नहीं मिला मौका

तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर को चोट के कारण विश्व कप के बीच से लौटना पड़ा था । वह टीएनपीएल में लौटे लेकिन फिर चोटिल हो गए और ए श्रृंखला नहीं खेल सके थे ।

09:21 (IST)09 Sep 2019
फॉर्म में गौतम

गौतम ने ए टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर उम्दा प्रदर्शन किया और कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी फार्म में नजर आये। भरत ने पिछले साल ए टीम के साथ दौरे पर अच्छा खेल दिखाया।

08:48 (IST)09 Sep 2019
साहा भी करना चाहेंगे कमाल

गिल चार दिवसीय पहले मैच में मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे जबकि दूसरे मैच में रिधिमान साहा कप्तान होंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

08:35 (IST)09 Sep 2019
गिल नजरें भारतीय टीम पर

शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट में भारत ए के लिये उतरेंगे तो उनका इरादा सीनियर टीम में जगह बनाने की अपनी दावेदारी पुख्ता करने का होगा।

08:19 (IST)09 Sep 2019
विजय शंकर भी तगड़े दावेदार

हरफनमौला विजय शंकर भी तगड़े दावेदार दिख रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। लुंगी एंगिडी, हेनरिक क्लासेन दोनों टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

08:03 (IST)09 Sep 2019
इन खिलाड़ियों की जगह पक्की

भारत ए की प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड़, कृष्णप्पा गौतम, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर की जगह पक्की लग रही है। वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज और शाहबाज नदीम को मौका नहीं मिल पाया था।