Ind A vs SA A, India A vs South Africa A 5th ODI Dream11, Playing 11 Prediction LIVE Updates: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पांच मैचों की अनधिकृत वनडे श्रृंखला का अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जा रहा है। बारिश के कारण यह मैच देर से शुरू हुआ। दोपहर 1ः30 बजे टॉस हो पाया। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। बारिश के कारण 20-20 ओवर का मैच कर दिया गया है।

भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया। उन्हें नितीश राणा की जगह अंतिम 11 में जगह मिली। दक्षिण अफ्रीका ए ने भी दो बदलाव किए।

प्लेइंग इलेवन-

भारत ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, प्रशांत चोपड़ा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, इशान पोरेल।

दक्षिण अफ्रीका ए: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेजा हेंड्रिक्स, जेनमैन मलान, शिनेथेम्बा किश्ले, काइल वेरेने, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जैनसेन, ब्योर्न फोर्टिन, जूनियर डाला, जॉर्ज लिंड्ले, लुथो सिपमाला।

Live Blog

13:50 (IST)06 Sep 2019
दक्षिण अफ्रीका ए की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका ए: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेजा हेंड्रिक्स, जेनमैन मलान, शिनेथेम्बा किश्ले, काइल वेरेने, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जैनसेन, ब्योर्न फोर्टिन, जूनियर डाला, जॉर्ज लिंड्ले, लुथो सिपमाला।

13:50 (IST)06 Sep 2019
भारत ए की प्लेइंग इलेवन

भारत ए ने एक बदलाव किया। भारत ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, प्रशांत चोपड़ा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, इशान पोरेल।

13:50 (IST)06 Sep 2019
भारत ए की प्लेइंग इलेवन

भारत ए ने एक बदलाव किया। भारत ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, प्रशांत चोपड़ा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, इशान पोरेल।

13:49 (IST)06 Sep 2019
भारत ने टॉस जीता

बारिश रुकने के बाद टॉस हो चुका है। भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया।

11:33 (IST)06 Sep 2019
फिर शुरू हुई बारिश

बीच में बारिश रुक गई थी। इसके बाद अंपायरों ने थोड़ी देर बाद फील्ड का मुआयना करने का विचार किया था। हालांकि, वे मैदान पर पहुंच पाते इससे पहले फिर बारिश आ गई।

09:02 (IST)06 Sep 2019
अभी नहीं हुआ टॉस

बारिश का असर इस मैच में भी हुआ। गुरुवार रात बारिश हुई। इस कारण आउटफील्ड गीली है। अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन मैच शुरू कराने की स्थिति नहीं देख टॉस भी नहीं कराया।

08:44 (IST)06 Sep 2019
शुभमन को खेलनी होगी बड़ी पारी

शुभमन ने पिछले 7 मैच में 42.42 के औसत और 98.34 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। यदि उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करनी है तो निश्चित तौर पर इस मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी।

08:09 (IST)06 Sep 2019
आंकड़े शुभमन के खिलाफ

चौथे वनडे में  शुभमन ने ओपनिंग की, लेकिन 9 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान श्रेयस अय्यर उन्हें इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने से पहले उनके इस प्रदर्शन पर जरूर गौर करेंगे। यदि उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें खुद को साबित करना होगा।

07:51 (IST)06 Sep 2019
शुभमन अब तक फ्लाप

इस सीरीज में शुभमन गिल अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे हैं। इसी कारण उन्हें तीसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, चौथे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

07:39 (IST)06 Sep 2019
पिछले 3 वनडे में थे सिर्फ 38 रन

शिखर धवन ने इस सीरीज के चौथे वनडे में अर्धशतक जड़ा था। हालांकि, इससे पहले वे पिछले 3 वनडे में सिर्फ 38 रन ही बना पाए थे। दक्षिण अफ्रीका सीनियर टीम के खिलाफ सीरीज से पहले यह अच्छा संकेत है।