India A vs England Lions: सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन उनकी कोशिश लगातार जारी है। इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे चार दिवसीय दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में वनडे की तरह से तेज गति से रन जुटाते हुए अपना शतक पूरा किया तो वहीं टीम के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से भी सेंचुरी निकली। वहीं पहली पारी में भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के बल्लेे से रन नहीं निकले और वह डक पर आउट हो गए।

सरफराज खान ने 89 गेंदों पर ठोका शतक

सरफराज खान ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में अपना शतक सिर्फ 89 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने बेहद तेज गति से रन बनाए और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 11 चौके जड़े। खबर लिखे जाने तक पहली पारी में वह 89 गेंदों पर 100 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 14वां शतक था। वहीं इससे पहले यानी पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में उन्होंने 4 और 55 रन की पारी खेली थी।

देवदत्त पडिक्कल ने खेली शतकीय पारी

इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के साथ देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रन की शानदार साझेदारी हुई। इसके बाद अभिमन्यू का विकेट गिर गया जब वह 58 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। इसके बाद देवदत्त ने शानदार पारी खेली और फिर उन्होंने 126 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। इस मैच की पहली पारी में तिलक वर्मा ने भी निराश किया और वह 14 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिंकू सिंह ने 4 गेंदों पर अपना विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिया।