IND-A vs AFG-A T20 Emerging Asia Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच अल अमिरात में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए।
भारत को जीत के लिए 207 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन ही बना पाई और 20 रन से हार गई। इस हार के साथ भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। इस मैच से पहले पाकिस्तान को श्रीलंका से हार मिली थी और वो भी फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। वहीं अफगानिस्तान की टीम ने मैच जीत लिया और पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची।
भारत की पारी, रमनदीप सिंह का अर्धशतक
भारत को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा जो 7 रन बनाकर आउट हो गए। प्रभसिमरन सिंह ने 13 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली और पवेलियन लौटे। कप्तान तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। नेहल वढेरा ने इस मैच में 20 रन बनाए और रन आउट हुए। आयुष बदोनी 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर कैच आउट हुए। निशांत सिंधू 23 रन बनाकर रन आउट हो गए। रमनदीप सिंह ने 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 64 रन बनाकर आउट हुए।
अफगानिस्तान की पारी, अकबरी और अटल के अर्धशतक
भारत के खिलाफ पहली पारी में अफगानिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। अकबरी ने 33 गेंदों पर जबकि अटल ने 38 गेंदों पर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। अकबरी ने इस मैच में 41 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। अकबरी और अटल के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई। अटल ने इस मैच में 52 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली। दरविश रसूली इस मैच में डक पर आउट हुए जबकि करीम जनत को 41 रन पर रसिक सलाम ने आउट किया। भारत की तरफ से रसिक सलाम ने 3 विकेट लिए जबकि आकिब खान को एक विकेट मिला।
पाकिस्तान को हरा श्रीलंका फाइनल में
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 136 रन का टारगेट मिला। इसके बाद श्रीलंका की टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बदोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, रसिख सलाम, राहुल चाहर, आकिब खान।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, दरविश रसूली (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), करीम जनत, शाहिदुल्लाह कमाल, शराफुद्दीन अशरफ, अब्दुल रहमान, अल्लाह गजनफर, कैस अहमद, बिलाल सामी।
भारत की टीम
अनुज रावत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज, ऋतिक शौकीन, प्रभसिमरन सिंह।
अफगानिस्तान की टीम
सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, नुमान शाह (विकेटकीपर), दरविश रसूली (कप्तान), शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, नांगेयालिया खारोटे, अब्दुल रहमान, कैस अहमद, फरीदून दाऊदजई, जुबैद अकबरी, अल्लाह गजनफर, बिलाल सामी, मोहम्मद इशाक।
अनुज रावत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष बदोनी, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, राहुल चाहर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रसिख दार सलाम, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज, ऋतिक शौकीन, प्रभसिमरन सिंह।
T20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन बनाए। अब श्रीलंका को जीत के लिए 136 रन का टारगेट मिला है। पाकिस्तान और श्रीलंका में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी और उसका सामना भारत और अफगानिस्तान में जीतने वाली टीम के साथ होगा।
T20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ होगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी और टॉस 6.30 बजे किया जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रिमिंग फैन कोड पर की जाएगी।
